नई दिल्ली: अगले साल 2022 में देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इन राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात का नाम भी शामिल है। सभी राजनीतिक दलों में चुनाव लड़ने और जीतने के लिए लिए सरगर्मियां बढ़ गईं है। सभी दल चुनाव की रणनीति तैयार करने में जुट गए है। ऐसे में आम आदमी पार्टी का नेतृत्व कर रहे अरविंद केजरीवाल ने अगले साल गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने अहमदाबाद में अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उनकी पार्टी गुजरात विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के अपने दौरे से पहले रविवार को अपने ट्वीटर अकॉउंट से गुजराती भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा था कि अब राज्य में बदलाव होगा, वो कल गुजरात आ रहे है और वे गुजरात के लोगों से मिलेंगे। सोमवार को अहमदाबाद में अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर उनके पार्टी के प्रत्याशी लड़ेंगे।
बता दें कि गुजरात चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पाटीदार समाज को अपने साथ शामिल करने की कोशिश में लगे है। रविवार को पाटीदार समाज ने कागवड के खोडलधाम में बैठक भी की थी और इस बैठक में यह तय किया गया कि गुजरात का अगला मुख्यमंत्री पाटीदार ही होना चाहिए। इसी सन्दर्भ में केजरीवाल पाटीदार समाज को साधने की तरफ एक कदम बढ़ाते नज़र आ रहे है। तभी तो AAP हार्दिक पटेल को अपना चुनावी चेहरा बनाने की तैयारी में लग गई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि हार्दिक पटेल जल्द ही AAP में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि साल 2021 में आम आदमी पार्टी ने सूरत नगरपालिका की 120 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की थी। आम आदमी पार्टी ने तब हर निकाय के लिए उम्मीदवार खड़े किए थे। इसके साथ ही उन्होंने आश्रम रोड पर एक आम आदमी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया था। मालूम हो कि 2021 के सूरत नगरपालिका चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल दूसरी बार गुजरात दौरे पर गए हैं।
Post Views:
74