नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से आज जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी सरकारी, गैर सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, बिना सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त, एनडीएमसी, नगर निगम और दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। इसके अलावा बोर्ड की परीक्षाएं भी स्कूलों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत होंगी। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रमुख को यह निर्देश दिया है कि वह छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को इन निर्देशों की जानकारी देंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने स्कूल-कॉलेज, इंस्टीट्यूट, ट्रेनिंग सेंटर और लाइब्रेरी आदि 21 नवम्बर तक के लिए बंद कर दिया था और सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी थी।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...