कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में अब तक 5 चरणों के मतदान हो चुके हैं। चुनाव के मद्देनजर प्रचार में लगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कैसा है। गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल में जीत हासिल करने की बात कही है। अमित शाह ने इस दौरान बंगाल में फैल रहे कोरोनावायरस, नागरिकता संशोधन कानून और किसान मुद्दों पर भी बात की है।
बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी बीजेपी को लगातार बंगाल में बाहरी बताती रही हैं। अमित शाह ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि हमें इस बारे में कुछ भी करने की जरूरत ही नहीं है। बंगाल के लोगों ने तय कर लिया है। अमित शाह ने कहा अगर यही कांसेप्ट है तो क्या रविंद्र नाथ टैगोर भी उत्तर प्रदेश के लिए बाहरी रहे हैं। तेलंगाना और तमिलनाडु के लिए सुभाष चंद्र बोस बाहरी थे। इस दौरान अमित शाह ने बताया कि राज्य का मुख्यमंत्री बंगाल से ही चुना जाएगा। हालांकि अभी तक अमित शाह ने सीएम पद के लिए किसी भी नाम का ऐलान नहीं किया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों का मानना है कि बंगाल में बीजेपी वोट हासिल करने के लिए जातिवाद की राजनीति कर रही है, लेकिन जब नतीजे सामने आएंगे तब दीदी को पता चल जाएगा कि उन्हें सभी लोगों ने हराया है। सिर्फ एक जाति ने नहीं बल्कि पूरे बंगाल में दीदी को हराया। अमित शाह को बीजेपी पर भरोसा है कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...