मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन अनिल देशमुख ने ED के सामने पेश होने से मना कर दिया है। अनिल ने इस संदर्भ में कहा है कि वे 72 वर्ष के हैं और उन्हें कई बीमारियां हैं। जानकारी हो कि ऐसा दूसरी बार है जब अनिल देशमुख ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने आने से इनकार किया है। इससे पहले शनिवार को भी उन्होंने पेश होने से मना किया था। पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
प्रवर्तन निदेशालय ने एक समन जारी करते हुए मंगलवार को बेलार्ड पियर्स स्थित कार्यालय में अनिल देशमुख को बुलाया था। इससे पहले शनिवार को भी ED ने अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था और उस समय भी अनिल देशमुख ने पेश होने में असमर्थता जताते हुए मना कर दिया था। वहीं देशमुख के वकील जयवंत पाटिल प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे और उनसे कुछ समय मांगा था। देशमुख के वकील पाटिल ने पूछताछ सम्बन्धी जानकारी भी तलब की थी। दोबारा जब मंगलवार को ED ने अनिल देशमुख से पेश होने के लिए कहा तो उन्होंने स्वास्थ्य को कारण बताकर पेश होने से मना कर दिया। इस मामले में आज ईडी ने देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को भी हिरासत में ले लिया है। जानकारी हो कि शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल देशमुख के आवास पर छापा मारा था। ईडी ने देशमुख के नागपुर और मुंबई के वर्ली वाले आवास पर छापेमारी की थी
पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार संबन्धी गंभीर आरोप लगाए थे। परमबीर सिंह का अनिल देशमुख पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था। यही नहीं परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाईकोर्ट में इस संदर्भ में एक याचिका भी दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को हर माह लगभग 100 करोड़ की उगाही करने के लिए कहा था। बता दें कि इन आरोपों को लेकर अनिल देशमुख के आवास पर ED द्वारा छापेमारी की गई। इससे पहले भी सीबीआई ने 25 मई को अनिल देशमुख के घर पर छापा मारा था। अपने ऊपर लगे इन गंभीर आरोपों के बाद अनिल देशमुख ने गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
मुंबई में होने वाले महिला प्रीमियर लीग (Women's IPL Auction) के लिए आज हुई नीलामी के साथ ही विभिन्न टीमों...
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के भाजपा (BJP) में जाने को लेकर...
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संसद भवन के केन्द्रीय हॉल में...
केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने आज 3 राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की तारीखों का एलान...