अतीक़ अहमद की पुलिस वैन पलटने का डर, आज तड़के हकीकत में तब्दील होने से बाल बाल बच गया। पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के ‘बाहुबली’ नेता अतीक़ अहमद को लेकर यूपी पुलिस कल गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए कल रवाना हुई है। अतीक़ अहमद यूपी पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के साथ बड़े काफिले में प्रयागराज ले जाए जा रहे हैं। इस दौरान यूपी पुलिस का क़ाफ़िला जब मध्य प्रदेश के शिवपुरी से गुज़र रहा था, तब ही अतीक़ को ले जा रही पुलिस वैन पलटते पलटते बची।
यूपी पुलिस का काफिला जैसे ही शिवपुरी के खराई चेकपोस्ट से गुज़र रहा था तब ही अचानक एक गाय अतीक के वैन से टकरा गई, जिसके परिणाम स्वरुप गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग़नीमत ये रही कि अतीक़ की पुलिस वैन पलटने से बाल बाल बच गई। उसके बाद यूपी पुलिस के पूरे काफिले को कुछ देर के लिए घटनास्थल पर रुक कर काफिला दोबारा से यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।
अतीक़ अहमद को ले जा रही पुलिस वैन पलटने से बाल बाल बचीअतीक़ अहमद ने कल रवाना होते समय ये आशंका जताई थी कि रास्ते में उसकी हत्या की जा सकती है। अतीक़ ने वहां मौजूद मीडिया वालों से कहा था कि ‘‘हत्या, हत्या।’ जब पत्रकारों ने पूछा कि उसे किस बात का डर लग रहा है अतीक़ ने कहा था कि कोर्ट के कंधे पर रख कर ये लोग मुझे मारना चाहते हैं।
ज्ञात हो कि उमेश पाल अपहरण में कल प्रयागराज की अदालत में फैसला आना है, जिसके लिए कोर्ट ने दोनों मुख्य आरोपी पूर्व सांसद अतीक़ अहमद और उनके छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ अहमद को अदालत में पेश करने को बोला है। इसी बाबत यूपी पुलिस साबरमती जेल में बंद अतीक़ और बरेली जेल में बंद अशरफ को प्रयागराज लेकर आ रही है।
उच्चतम न्यायालय के आदेश पर 2019 में अतीक़ अहमद को उसके गृह राज्य (उत्तर प्रदेश) से गुजरात के साबरमती जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। जैसे ही अतीक़ को सड़क के रास्ते लाने के लिए यूपी पुलिस अहमदाबाद से निकली तब ही से अतीक़ और उनके परिवार वालों ने अतीक़ की गाडी की सड़क दुर्घटना होने का डर जता रहे हैं।
हालांकि अब अभी प्रयागराज पहुँचने में यूपी पुलिस के क़ाफ़िले को आज देर शाम तक का लगने वाला है। जब तक अतीक़ प्रयागराज नहीं पहुँच जाते, तब तक उनके परिवार वालों को रास्ते में किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।
कोर्ट और पुलिसिया कार्यवाई के बाद अतीक़ को वापस साबरमती जेल शिफ्ट करना है। यानी अतीक़ और उनके परिवार का डर अभी तब तक क़ायम रहेगा जब तक की वो सुरक्षित साबरमती जेल न पहुँच जाएँ। हालांकि अभी तय नहीं है कि अतीक़ की साबरमती जेल में वापसी किस रास्ते की जाएगी।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...