उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Cabinet minister Swami Prasad Maurya) ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि वो बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो सकते हैं।
भाजपा के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Cabinet minister Swami Prasad Maurya) ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हुए लिखा, ”माननीय राज्यपाल जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।”
दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं। pic.twitter.com/ubw4oKMK7t
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) January 11, 2022
कौन हैं स्वामी प्रसाद मौर्य
80 के दशक में राजनीति में कदम रखने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य (Cabinet minister Swami Prasad Maurya) आज के समय में जाना-माना नाम हैं। यूपी सरकार में मंत्री हैं और 5 बार के विधायक हैं वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य पिछड़े समाज के बड़े नेता हैं। आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य साल 2012 से 2016 तक यूपी विधानसभा के नेता विरोधी दल रहे और फिर 8 अगस्त 2016 को बीजेपी में शामिल हुए गए। वहीँ बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...