बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘गरीब राज्यों के लिए बिना कुछ किए झूठा प्रचार-प्रसार हो रहा है।” नीतीश ने ये भी अफसोस जताया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की लंबे समय से चली आ रही मांग को अब तक स्वीकार नहीं किया गया। हाल ही में मुख्यमंत्री सचिवालय में करीब 200 उर्दू अनुवादक और आशुलिपिक को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए आयोजित समारोह के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार ने यह बात कही।
दो माह पहले भाजपा से नाता तोड़ कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं।
नीतीश ने समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर अल्पसंख्यकों और दलितों के उत्थान को सुनिश्चित करने के लिए अपनी मौजूदा सरकार के प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जदयू का शीर्ष नेतृत्व बिहार लंबे समय से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करते रहे हैं।
इस बीच पूर्व भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन फरवरी 2019 में निकला और मई 2022 तक परीक्षा, परिणाम और काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर 149 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जा चुका था। मोदी ने कहा कि इन्हीं लोगों को नियुक्ति पत्र बांट कर नीतीश सरकार दिखावा कर रही है।
दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश जी की मंशा हर स्कूल में उर्दू शिक्षक बहाल करने की है। विधानसभा में उर्दू जानकार क्यों है, अब हर थाने में उर्दू ट्रांसलेटर घुसेड़े जायेंगे।’ भाजपा प्रवक्ता ने बिहार के मुस्लिम बहुल सीमावर्ती जिले में दलित-पिछड़े-अति पिछड़े की स्थिति खराब होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘भाई, बिहार में पाकिस्तान मत बनाओ, खुद पाकिस्तान चले जाओ।”
बीजेपी के प्रवक्ता @NikhilAnandBJP का सीएम @NitishKumar पर बड़ा आरोप– बिहार को पाकिस्तान मत बनाइए या फिर बिहार में पाकिस्तान मत बनाइए। अगर आपको पाकिस्तान परस्ती का इतना ही शौक है तो खुद पाकिस्तान चले जाइए। pic.twitter.com/dsXgzjXwt3
— Chandramohan Kr. Mishra (@cmohan_pat) November 4, 2022
दरअसल जब से नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़ कर महागठबंधन का हाथ थामा है तब से नीतीश लगातार भाजपा के निशाने पर है। हर मुद्दे पर भाजपा नीतीश कुमार पर हमलावर रहती है।
"बिहार में पाक मत बनाइए, खुद…" : उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति को लेकर BJP का नीतीश कुमार पर निशानाhttps://t.co/pqJ8xcyg0m
— NDTV India (@ndtvindia) November 4, 2022
दूसरी तरफ 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनज़ार नीतीश कुमार लगातार भाजपा विरोधी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हैं। नीतीश ने तेलंगाना के केसीआर से लेकर, ममता बनर्जी, केजरीवाल और ओमप्रकाश चौटाला तक को मिलकर भाजपा के खिलाफ एक प्लेटफार्म पर आने का आग्रह किया है।
मुंबई में होने वाले महिला प्रीमियर लीग (Women's IPL Auction) के लिए आज हुई नीलामी के साथ ही विभिन्न टीमों...
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के भाजपा (BJP) में जाने को लेकर...
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संसद भवन के केन्द्रीय हॉल में...
केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने आज 3 राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की तारीखों का एलान...