पहले अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal), फिर महाराष्ट्र भाजपा के नेता नितेश राणे (BJP Leader Nitesh Rane), फिर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Congress Leader Manish Tiwari) और अब महाराष्ट्र बीजेपी के नेता राम कदम (Ram Kadam), भारतीय करेंसी नोटों (Indian Currencies) पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के साथ-साथ, ये सभी लोग अपनी अपनी पसंद के लोगों की तस्वीरों की मांग रख रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने कल मांग राखी थी कि भारतीय करेंसी नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ गणेश तथा देवी लक्ष्मी की तस्वीरें प्रकाशित की जानी चाहिए। हालांकि केजरीवाल की इस मांग को गुजरात और हिमाचल में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections-2022) के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। कई दलों का मानना है कि केजरीवाल इन राज्यों में होने वाले चुनावों में हिंदुत्व वोटों को लुभाने के लिए इस तरह की मांग कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल की मांग के बाद शुरू हुए विवाद में अब भारतीय जनता पार्टी भी कूद पड़ी है। महाराष्ट्र BJP के नेता नितेश राणे ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर के साथ 200 रुपये के नोट की तस्वीर ट्वीट कर लिखा था कि ‘ये परफेक्ट है।’
Ye perfect hai ! 😊 pic.twitter.com/GH6EMkYeSN
— nitesh rane (@NiteshNRane) October 26, 2022
नितेश राणे के अलावा, BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी अरविंद केजरीवाल की मांग को AAP की ‘यू-टर्न की राजनीति’ का विस्तार करार देते हुए इसको केजरीवाल का पाखंड बताया था।
इसके बाद इस विवाद में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के साथ-साथ संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर होने की बात कही थी।
ताज़ा मामला में अब महारष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम भी कूद पड़े हैं। कदम ने न सिर्फ फोटोशॉप के ज़रिये छत्रपति शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) की तस्वीर लगे पांच सौ रुपये के नोट की फोटो ट्वीट की है, बल्कि इसी के साथ-साथ कदम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तस्वीरों वाले नोट की फोटो भी ट्वीट कर दी हैं।
राम कदम ने अपने ट्वीट में “अखंड भारत… नया भारत… महान भारत… जय श्रीराम… जय माता दी…!” लिखकर चार तस्वीरें पोस्ट कीं, जो फोटोशॉप के ज़रिये बनाई गई हैं।
अखंड भारत.. नया भारत.. महान भारत..
जय श्रीराम .. जय मातादी ! pic.twitter.com/OPrNRu2psl
— Ram Kadam (@ramkadam) October 27, 2022
कदम के ट्वीट में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले 500 रुपये के नोट पर महात्मा गांधी के स्थान पर छत्रपति शिवाजी महाराज, संविधान-रचयिता कहे जाने वाले बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर, स्वतंत्रता सेनानी विनायक सावरकर तथा PM नरेंद्र मोदी की तस्वीरें भी शामिल हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...