पटना: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि मधुबनी जिले के महमदपुर गांव में होली के दिन हुआ हत्याकांड भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थानीय विधायक विनोद नारायण झा की शह पर किया गया इसलिए विधायक के कॉल रिकॉर्ड की जांच कराई जाए।
तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर लौटने के बाद कहा कि महमदपुर में पांच लोगों की हुई हत्या के मामले में भाजपा विधायक विनोद नारायण झा और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के कॉल रिकॉर्ड में सारे राज कैद हैं। यदि इसकी ठीक से जांच की जाए तो इस पूरे हत्याकांड के साजिशों का पर्दाफाश हो जाएगा।
तेजस्वी यादव ने पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा को चुनौती देते हुए कहा कि यदि वह स्वयं को इस मामले में बेगुनाह बता रहे हैं तो अपनी कॉल रिकॉर्ड की जांच क्यों नहीं करवाते। सारी सच्चाई लोगों के सामने आ जाएगी।
तेजस्वी ने इस मामले में मधुबनी पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया और कहा कि जब तक जिले में एसपी और डीएससी बने रहेंगे। पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल सकता है।