कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्नागिरी से भाजपा विधायक का बेटा 40 लाख रुपए रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार किया गया है। भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत कुमार को गुरुवार को लोकायुक्त ने रंगे हाँथ पकड़ा है। बेटे प्रशांत की गिरफ्तारी विधायक के बेंगलुरु स्थित कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड कंपनी (KSDL) के ऑफिस से की गई है।
लोकायुक्त ने कंपनी के बाद जब प्रशांत के घर पर छापा मारा तो वहां से 8 करोड़ कैश और बरामद किया गया।
भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्पा ने घटना के बाद कंपनी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा विधायक ने कहा कि जिस टेंडर के मामले में उनका बेटा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ है, उसमें वो शामिल नहीं हैं।
विधायक के बेटे प्रशांत कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच के अधिकारी हैं। प्रशांत ने साबुन और अन्य डिटर्जेंट बनाने के लिए कच्चे माल को खरीदने के लिए एक ठेकेदार से 80 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त से की थी।
ठेकेदार की शिकायत पर लोकायुक्त ने प्रशांत को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। प्रशांत को गिरफ्तार करने के बाद उसके घर पर भी छापा मारा गया जिसमे बड़ी मात्रा में कॅश बरामद हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि KSDL कंपनी के चेयरमैन और भाजपा विधायक की ओर से ये रकम बेटे ने ली थी इसलिए इस मामले में पुत्र के साथ-साथ विधायक पिता भी आरोपी बनाये गए हैं।
प्रशांत के पिता मदल वीरुपक्षप्पा ने घटना के बाद कहा कि मुझे इस बारे में अभी तक निजी तौर पर कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया के जरिए इसकी जानकारी मिली। अब तक इस बारे में मेरी बेटे से बात नहीं हो पाई है, क्योंकि वह अब लोकायुक्त की हिरासत में है।
ये भी पढ़ें-:
मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन ने मंत्रीपद से दिया इस्तीफा, अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार किया
अतीक़ अहमद की पुलिस वैन पलटने का डर, आज तड़के हकीकत में तब्दील होने से बाल बाल बच गया। पूर्व...
अमृतपाल सिंह अब तक पंजाब पुलिस की पकड़ से कैसे फरार है, चौकस पंजाब पुलिस के 80000 जवान क्या कर...
रमज़ान आने से पहले बिहार की महागठबंधन सरकार ने मुसलमानो को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार की सरकार ने रमज़ान...
अन्य विपक्षी दलों के साथ साथ साथ तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 2024 के...