भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के सांसद (MP) ने पानी बचाने की एक ऐसी नई परिभाषा बताई है जिसको सुनकर न सिर्फ हंसी आएगी बल्कि इससे उस सांसद की पार्टी की सोंच भी सामने आती है। मध्यप्रदेश के रीवा से BJP सांसद जनार्दन मिश्र (BJP MP Janardan Mishra) ने पानी की उपयोगिता समझाते हुए एक विवादित ब्यान देते हुए कहा- बिजली बिल माफ हो सकता है। मुफ्त में राशन भी ले लो। सरकारें चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे कर देती हैं, अगर कोई मुफ्त में पानी की बात करे, तो नहीं मानना।
BJP सांसद मध्यप्रदेश के रीवा में जल जीवन मिशन के तहत हुई जल संरक्षण (Water Saving) एवं संवर्धन की एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे, इस कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य यांत्रिकी ने कराया था। भाजपा के इस सांसद ने पानी का महत्व समझाते-समझाते मादक पदार्थों के सेवन को ही छूट दे दी। BJP सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा – कोई भी नशा करो, लेकिन सभी खर्चों में कटौती करके पानी का टैक्स जरूर भर देना।
रीवा
कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा चलाये जा रहे "हर घर जल" जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल संरक्षण एवं जल के महत्वता के बारे आम जन को अवगत कराया।
इस कार्यक्रम में कलेक्टर रीवा ,पीएचई se श्री शरद सिंह जी एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही। pic.twitter.com/uVF4uqEe0b— Janardan Mishra (@Janardan_BJP) November 6, 2022
भाजपा सांसद यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा- चाहे दारू पीयो, गुटखा खाओ, आयोडेक्स खाओ और चाहे थिनर सूंघ लो , लेकिन आपको पानी का टैक्स तो देना ही पड़ेगा।
सांसद मिश्र ने कहा- कोई सरकार कहे की पानी का टैक्स माफ करेंगे, ये बिलकुल ग़लत है, हम सभी को पानी का टैक्स (Water Tax) तो देना ही है, क्योंकि वाटर लेवल तेज़ी से नीचे जा रहा है। नदी-नाले सब सूख रहे हैं, धरती में पानी बचा ही नहीं है। हम लोग पानी की फिजूलखर्ची कर रहे हैं। ऐसे में हम सभी को पानी की उपयोगिता समझनी होगी।
भाजपा सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि हर व्यक्ति को घर में पीने का साफ पानी मिले, इसके लिए सरकार ने ‘हर घर जल’ योजना बनाई है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। जल समितियों का गठन कर वाटर टैक्स का भुगतान करना चाहिए, तभी इस तरह की योजना सफल हो पाएगी।
भाजपा सांसद की सभी तकनिकी बातें तो अच्छी हैं, लेकिन उन बातों के लिए उन्होंने जो तर्क दिया वो किसी के भी समझ से परे है। पानी बचने के लिए कोई दारु पिले या या आयोडेक्स और थिनर का सेवन कर ले यह बातें सांसद की मानसिकता को दर्शाती हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...