सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ भी अनोखा हो तो वो तेज़ी से वायरल हो जाता है। आज कल ऐसा ही एक वायरल वीडियो खूब धमाल मचा रहा है। मामला प्यार-मोहब्बत का है। प्यार जहाँ किसी को नई ज़िन्दगी देता है तो वही यही प्यार किसी को इतना तोड़ देता है की वो न तो वक़्त देखता है न जगह, बस आँखें नाम हो जाती हैं और आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है।
प्यार के यूँ तो कई अफ़साने हैं जिसमे मोहब्बत की खातिर कभी लोग साड़ी हदें पार करने को उतारू होते हैं तो कुछ लोग प्यार में धोखा खा कर रोने को भी मजबूर होते हैं।
ऐसा ही कुछ हुआ एक सैलून में बाल बनवाने आये एक युवक के साथ। सोशल मीडिया पर वायरल होते कुछ वीडियोज को देखकर कई बार दिल भर आता है, तो कभी कुछ वीडियोज ऐसे भी दिख जाते हैं जो आपकी हंसी पर काबू नहीं रख पाते।
हाल ही में एक ऐसा ही वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जिसमें एक युवक आया तो था सैलून में बाल बनवाने लेकिन इसी दौरान वो अचानक फूट-फूट कर रोने लगता है।
दर्द भरा गाना सुनते हुए फुट फुट कर रोता हुआ शख्सये मज़ेदार वायरल वीडियो तेज़ी से लोगों को अपनी तरफ खिंच रहा है। इस वायरल वीडियो में एक युवक सैलून में बाल कटवा रहा है, तभी सैलून में एक दर्द भरा गाना बजने लगता है, जिसे सुनकर वो शख्स अचानक फूट-फूट कर रोने लगता है। ये देखकर सैलून वाले को पहले तो कुछ समझ नहीं आता है फिर अचानक उसकी हंसी निकल जाती है। 30 सेकंड के इस वायरल वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है।
सैलून वालो से अनुरोध है ऐसा दर्द भरे गाने न चलाये pic.twitter.com/V3QEfFjS5n
— Hasna Zaroori Hai (@HasnaZarooriHai) February 12, 2023
ट्विटर पर इस वायरल वीडियो को एक यूज़र ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सैलून वालों से अनुरोध है ऐसे दर्द भरे गाने न चलाएं.’ इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और [लिखे किया है।
वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘रुला दिया बेचारे को.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘टैम्पो वालों के बाद अगर दर्द भरे नग़में कोई पेश करता है तो वो हैं सैलून वाले… वहीँ एक और यूज़र ने लिखा कि “भाई ने दिल से चाहा था।”
ये भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव में बचे हैं सिर्फ 400 दिन, सभी सांसद अब कस लें कमर : पीएम मोदी
अतीक़ अहमद की पुलिस वैन पलटने का डर, आज तड़के हकीकत में तब्दील होने से बाल बाल बच गया। पूर्व...
अमृतपाल सिंह अब तक पंजाब पुलिस की पकड़ से कैसे फरार है, चौकस पंजाब पुलिस के 80000 जवान क्या कर...
रमज़ान आने से पहले बिहार की महागठबंधन सरकार ने मुसलमानो को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार की सरकार ने रमज़ान...
अन्य विपक्षी दलों के साथ साथ साथ तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 2024 के...