दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) के होने वाले चुनावों के लिए आज प्रचार (Election Campaign) का अंतिम दिन है, शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा और फिर इंतज़ार होगा 4 दिसंबर के दिन मतदान का।
सभी राजनितिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताक़त लगा दी है। दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के वोटों की गिनती 7 दिंसबर को होगी, जिसके बाद उसी दिन सभी नतीजे का एलान होगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का भी आज विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मुलाक़ात का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज दिल्ली के कई योगशाला के गुरुओं से भी मुलाक़ात की। केजरीवाल ने बड़ा दांव चलते हुए योग गुरुओं को आश्वासन दिया की जब तक आपका भाई ज़िंदा है, योग क्लासेस जारी रहेंगी।
केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- जब LG साहब ने दिल्ली की योगा क्लासेज़ पर रोक लगाई तो बहुत दुख हुआ। लेकिन हमने ठान लिया था कि योगा तो बंद नहीं होने देंगे। सभी योगा ट्रेनर्स को आज दिल्ली के लोगों ने ही सम्मान राशि दी। दिल्ली के किसी काम को मैं रूकने नहीं दूँगा।
जब LG साहब ने दिल्ली की योगा क्लासेज़ पर रोक लगाई तो बहुत दुख हुआ। लेकिन हमने ठान लिया था कि योगा तो बंद नहीं होने देंगे।
सभी योगा ट्रेनर्स को आज दिल्ली के लोगों ने ही सम्मान राशि दी।
दिल्ली के किसी काम को मैं रूकने नहीं दूँगा। pic.twitter.com/QGWVVWFJVq
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 2, 2022
एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा- इन लोगों ने दिल्ली वालों की योग क्लासेज़ बंद करवा दीं, योग शिक्षकों की पेमेंट रुकवा दी। मैंने क़सम खाई- मेरे दिल्ली के लोगों का योग बंद नहीं होने दूँगा। लोगों ने दिल खोल कर साथ दिया। आज योग शिक्षकों की पिछले महीने की सैलरी देंगे। जब तक आपका भाई ज़िंदा है, योग क्लास जारी रहेंगी।
इन लोगों ने दिल्ली वालों की योग क्लासेज़ बंद करवा दीं, योग शिक्षकों की पेमेंट रुकवा दी। मैंने क़सम खाई- मेरे दिल्ली के लोगों का योग बंद नहीं होने दूँगा। लोगों ने दिल खोल कर साथ दिया। आज योग शिक्षकों की पिछले महीने की सैलरी देंगे। जब तक आपका भाई ज़िंदा है, योग क्लास जारी रहेंगी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 2, 2022
वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से आज भी रोड शो और डोर टू डोर के 210 चुनावी कार्यक्रम तैयार किये गए हैं। भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), पीयूष गोयल (Piyush Goyal), हरदीप पुरी समेत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और उप्र के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी आज पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री श्री @ianuragthakur जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @adeshguptabjp जी एवं सांसद श्री @hansrajhansHRH जी की वार्ड नंबर 86 ईस्ट पटेल नगर में बाइक रैली। https://t.co/O6lmQqimN2
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 2, 2022
4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार अपनी क़िस्मत आज़मा रहे हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक़, इनमें से 42 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि 6 प्रतिशत ऐसे उमीदवार भी मैदान में उतरे हैं जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं।
इस बार महिला उम्मीदवारों की संख्या भी एमसीडी के चुनावों में महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या पुरुष उम्मीदवारों से ज़्यादा होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के ब्यौरा के अनुसार, 250 वार्डों में कुल 1,349 उम्मीदवारों में 382 निर्दलीय उमीदवार हैं। इनमें 709 महिला उम्मीदवार हैं जबकि पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 640 है।
भाजपा, आप और कांग्रेस ने तीनो ही मुख्य प्रतिद्वंदी दलों ने बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। बता दें कि एमसीडी में 50 प्रतिशत वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।
इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एमसीडी (MCD) चुनावों में भाजपा की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि पार्टी पिछले चुनावों की तुलना में पार्टी और अभी अधिक सीटों पर सफलता हासिल करेगी। ठाकुर ने आप को झूठों की पार्टी बताते हुए आरोप लगाया कि ”भ्रष्ट आप में जेल में बंद स्वास्थ्य मंत्री से लेकर शराब घोटाले में फंसे शिक्षा मंत्री तक कई फर्जीवाड़े के मामले पहले ही सामने आ चुके हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...