राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर सरकारी एजेंसियों के छापे और जांच का सिलसिला लगातार चल रहा है। बीते सप्ताह CBI ने लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से सवाल जवाब किया था और कल शुक्रवार को ED ने तेजस्वी यादव समेत उनकी तीन बहनों के घर पर छापेमारी की है।
CBI ने जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दिए जाने के आरोप के तहत बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को आज अपने दिल्ली दफ्तर में तलब किया है। लालू यादव का पूरा परिवार इस मामले में CBI की जांच के लपेटे में है।
लालू यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर CBI और ED की कार्रवाई पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘चूंकि हम एक साथ आए हैं इसलिए पांच साल बाद फिर से कार्रवाई शुरू की गई है।
नीतीश कुमार ने कहा कि 2017 में हम राजद के साथ थे, तब ये कार्रवाई शुरू हुई थी, आरजेडी और जेडीयू के अलग होने के बाद इतने सालों तक लालू यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर ये कार्रवाई रुक गई थी।
नीतीश ने कहा जैसे ही हम साथ आए, एक बार फिर से लालू परिवार पर छापेमारी शुरू कर दी गई, तो इस पर अब क्या कहा जा सकता है।
इधर जदयू के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी तेजस्वी यादव के समर्थन में ट्वीट किया है। लल्लन ने लिखा, “नौकरी के बदले जमीन मामले में CBI दो बार जांच कर साक्ष्य नहीं जुटा पाई। लेकिन 9 अगस्त 2022 के बाद अचानक दिव्यशक्ति से उनको साक्ष्य मिलने लग गया और माननीय लालू प्रसाद जी एवं उनके परिजनों के यहां भारी छापेमारी हुई, खोदा पहाड़ निकली चुहिया।
नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई दो बार जांच कर साक्ष्य नहीं जुटा पाई। लेकिन 9 अगस्त 2022 के बाद अचानक दिव्यशक्ति से उनको साक्ष्य मिलने लग गया और माननीय लालू प्रसाद जी एवं उनके परिजनों के यहां भारी छापेमारी हुई, खोदा पहाड़ निकली चुहिया।
अरे भाई…! साक्ष्य नहीं भी मिलता तो… https://t.co/fNjmf1ywCP
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) March 11, 2023
इस बीच इस मामले में तेजस्वी यादव को आज CBI ने अपने दिल्ली दफ्तर में तलब किया है। इससे पहले 4 फरवरी को भी सीबीआई ने तेजस्वी यादव को जांच के लिए बुलाया था, लेकिन वह विधानसभा सत्र चलने का हवाला देकर दिल्ली नहीं पहुँच सके थे। इस बार तेजस्वी यादव ने CBI को पत्र लिखकर पत्नी की तबीयत का हवाला देते हुए समन टालने की मांग की है।
ये भी पढ़ें-:
लालू यादव के पास भी पहुंची सीबीआई, कई घंटों तक की पूछताछ, नहीं मिला कुछ
अतीक़ अहमद की पुलिस वैन पलटने का डर, आज तड़के हकीकत में तब्दील होने से बाल बाल बच गया। पूर्व...
अमृतपाल सिंह अब तक पंजाब पुलिस की पकड़ से कैसे फरार है, चौकस पंजाब पुलिस के 80000 जवान क्या कर...
रमज़ान आने से पहले बिहार की महागठबंधन सरकार ने मुसलमानो को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार की सरकार ने रमज़ान...
अन्य विपक्षी दलों के साथ साथ साथ तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 2024 के...