कल बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तो आज पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव, सीबीआई दो दिनों में लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से अलग अलग पूछताछ करने के लिए उनके पटना और दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। कल पटना स्थित राबड़ी आवास पर सीबीआई की टीम ने राबड़ी से घंटों सवाल जवाब किया।
पटना स्थित राबड़ी आवास पर सीबीआई की टीम ने कल किया था पूछताछसीबीआई ने रेलवे में ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाला’ मामले में लालू यादव और राबड़ी से पूछताछ की। ये पूरा मामला लालू यादव के रेल मंत्री के कार्यकाल के समय का बताया गया है। इसी मामले में आज दिल्ली स्थित राजद सांसद और लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर राजद सुप्रीमो से पूछताछ के लिए सवालों के पिटारे के साथ सीबीआई टीम पहुंची और उनसे लगभग ढ़ाई घंटे तक सवाल करती रही।
इस मामले में सीबीआई पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। CBI की विशेष अदालत ने लालू यादव और उनके परिवार के कई सदस्यों सहित कुछ अन्य आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए भी सम्मन जारी किया हुआ है।
यह मामला लालू यादव के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को तोहफे में जमीन देकर बदले में रेलवे में कथित तौर पर ‘ग्रुप-डी’ की नौकरी दिए जाने से संबंधित है।
इस बीच, लालू के बेटे एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सीबीआई की कार्रवाई उनके परिवार द्वारा BJP का लगातार विरोध किये जाने का नतीजा है। तेजस्वी ने कहा, ‘‘केंद्रीय जांच एजेंसियां सिर्फ भाजपा के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उन लोगों की मदद कर रही है जो भाजपा के साथ खड़ी है।”
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि तत्कालीन रेल मंत्री के तौर पर किसी लाभ के बदले में नौकरी देने की उनके पिता लालू यादव के पास कोई शक्तियां नहीं थीं। लालू-राबड़ी की पूछताछ पर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की सख्त प्रतिक्रिया आईं है। रोहिणी ने हाल ही में अपने पिता लालू यादव को अपनी किडनी दान की है।
किडनी दान करने वाली बेटी रोहिणी आचार्य के साथ लालू यादवरोहिणी ने ट्वीट कर कहा कि पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा, समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा।
पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी।
पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा।
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 7, 2023
रोहिणी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं। अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।
पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 7, 2023
इस बीच कांग्रेस, एनसीपी और अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी जैसे कई विपक्षी दलों ने भी लालू परिवार पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलै है। विपक्षी दलों के नेताओं का आरोप है कि भाजपा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लालू परिवार पर सीबीआई की कार्यवाई की कड़े शब्दों में आलोचना की है। प्रियंका ने अपने एक ट्वीट में कहा,‘‘जो विपक्षी नेता बीजेपी के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं, उन्हें ईडी-सीबीआई के जरिये प्रताड़ित किया जा रहा है। राबड़ी देवी जी को परेशान किया जा रहा है। लालू प्रसाद जी व उनके परिवार को वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि वे झुके नहीं. बीजेपी विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।”
जो विपक्षी नेता भाजपा के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं, उन्हें ED-CBI के जरिये प्रताड़ित किया जा रहा है।
आज राबड़ी देवी जी को परेशान किया जा रहा है। @laluprasadrjd जी व उनके परिवार को वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि वे झुके नहीं।
भाजपा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 6, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाना और प्रताड़ित करना गलत है।
ये भी पढ़ें -:
भाजपा विधायक का बेटा घुस लेते हुए रंगे हाँथ हुआ गिरफ्तार, घर से 8 करोड़ कैश मिला
अतीक़ अहमद की पुलिस वैन पलटने का डर, आज तड़के हकीकत में तब्दील होने से बाल बाल बच गया। पूर्व...
अमृतपाल सिंह अब तक पंजाब पुलिस की पकड़ से कैसे फरार है, चौकस पंजाब पुलिस के 80000 जवान क्या कर...
रमज़ान आने से पहले बिहार की महागठबंधन सरकार ने मुसलमानो को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार की सरकार ने रमज़ान...
अन्य विपक्षी दलों के साथ साथ साथ तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 2024 के...