नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बैठक की। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) और अन्य अधिकारी भी बैठक के दौरान मौजूद रहे। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार अभी लॉकडाउन (Lockdown) लगाने पर विचार नहीं कर रही है। अगर लॉकडाउन की आगे भविष्य में जरूरत पड़ेगी तो जनता से बातचीत कर इस पर फैसला किया जाएगा।
दिल्ली में कोरोना की यह चौथी लहर है। केजरीवाल ने कहा कि इस वाले पीक में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। ये चिंता का विषय है, लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हम सही कदम उठा रहे हैं। इस बार मामले तेजी से बढ़ तो रहे हैं, लेकिन पिछली बार से खतरनाक नहीं है। बीते समय में 40 के करीब मौत हो रही थी। इस बार 10 से 12 लोगों की मौत हो रही है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बात की भी जानकारी दी कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 3583 मामले सामने आए हैं, जो एक रिकॉर्ड है। सीएम ने लोगों से हाथ साबुन से धोने और मास्क लगाने की अपील की है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 2,790 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा बीते लगभग चार महीने में एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस से 9 लोगों ने अपनी जान गवा दी।
मुंबई में होने वाले महिला प्रीमियर लीग (Women's IPL Auction) के लिए आज हुई नीलामी के साथ ही विभिन्न टीमों...
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के भाजपा (BJP) में जाने को लेकर...
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संसद भवन के केन्द्रीय हॉल में...
केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने आज 3 राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की तारीखों का एलान...