नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर से बढ़ गया है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात और दिल्ली सहित कई राज्यों में स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है। महाराष्ट्र में एक स्कूल के 30 छात्र और शिक्षक कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बैठक की है। बैठक होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि कोरोनावायरस की ट्रेसिंग और ट्रैकिंग बढ़ाने की जरूरत है और देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए अब दिल्ली में टीकाकरण बढ़ाया जाएगा।
केंद्र सरकार से सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मेरा केंद्र सरकार से निवेदन है कि वैक्सीन का उत्पादन बढ़ गया है। सबको वैक्सीन देनी चाहिए। अगर केंद्र इजाजत देता है और वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मिले, तो 3 महीने के अंदर पूरी दिल्ली को टीका लग जाएगा। दिल्ली सरकार अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने पर ध्यान दे रही है। लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना है और घबराने की जरूरत नहीं है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन सवा लाख टीके लगाए जाएंगे। इससे पहले लगभग 30 से 40 हजार कोरोना के टीके लगाए जा रहे थे। पिछले 3 दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन मामूली है। ज्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। हमने स्थिति पर नजर बनाई हुई है। वैक्सीन केंद्रो की संख्या हम 500 से बढ़ाकर 1,000 करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...