पिछले कुछ दिनों से देशभर में जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर शोर सुनाई दे रहा है। इस मसले पर बिहार में विशेषकर राजनीतिक बयानबाजी और वार-पलटवार देखने को मिल रही है। अब बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ा एलान करते हुए बताया की बिहार में जल्द ही जातिगत जनगणना के लिए सर्वदलीय बैठक (All Party Meet) बुलायी जायेगी। नीतीश ने कहा कि बैठक के बाद इस सम्बंध में प्रस्ताव कैबिनेट से पारित कराया जाएगा।
बिहार में जातीय जनगणना पर विभिन्न राजनीतिक दलों के अलग-अलग सुर से राज्य में राजनितिक उलटफेर की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। पिछले दिनों बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav ) ने इस मसले को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव को तत्काल बुलाकर उनसे लम्बी बातचीत की।
मुख्य मंत्री की सर्वदलीय बैठक बुलाने की घोषणा के बाद जातिगत गणना को लेकर बिहार में जल्द ही बड़ा फैसला होने की उम्मीद की जा रही है।
नीतीश कुमार से जातिगत मतगणना को लेकर कई बार सवाल पूछा जाता रहा है, लेकिन वो हमेशा मीडिया के सवालों से बचते नज़र आते रहे। अब वो खुद इस मसले पर गौर करते नजर आ रहे हैं, जिसको राजनितिक चासहमे से काफी अहम् बताया जा रहा है। नीतीश ने पहले भी कहा है कि बिहार में जाति जनगणना कराई जाएगी। केंद्र सरकार के इनकार के बाद उन्होंने अपने संसाधनों से इस दिशा में आगे बढ़ने की बात कही है। मुख्य मंत्री ने कहा कि इस मसले पर सर्वदलीय बैठक के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...