देश में जहाँ बीते कुछ दिनों से कोरोना (Covid19) के मामलों में थोड़ी कमी देखी जा रही है, वहीँ बिहार (Bihar) में कोरोना के मामले लगातार भयानक रूप लेते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 422 नए मामले दर्ज हुए हैं। अकेले राजधानी पटना से कोरोना के 165 मरीज मिले हैं। इससे पहले 5 फरवरी को बिहार में कोरोना के 442 मरीज मिले थे। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ कर 1741 हो गई है जबकि पटना में 970 एक्टिव मरीज़ होने की पुष्टि हुई है।
बीते शुक्रवार को देश में कोरोना के 18,193 नए मामले सामने आये हैं, जबकि कोरोना के 43 मरीज़ों की मौत होने की भी खबर है। हालांकि पिछले दिन के मुक़ाबले, देश में कोरोना के सिर्फ 182 केस ही कम मिले लेकिन राहत की बात यह है कि इनमे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। बीते दिन 15,830 संक्रमित ठीक हुए हैं। इधर, इलाज करा रहे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर कुल मिला कर 1 लाख 23 हजार 284 हो गई है।
बिहार की बात करें तो शुक्रवार को गया जिला में में सबसे अधिक 46, मुजफ्फरपुर में 24, बांका में 23, भागलपुर में 17, वैशाली में 17, जहानाबाद में 14 और बेगूसराय में 14 कोरोना के मरीज मिले हैं। बिहार की Positivity Rate 0.362 फीसदी हो गई जबकि पटना की बढ़कर 2.50 फीसदी हो गई है।
इस बीच पटना एम्स (AIIMS Patna) में कोरोना का इलाज करा रही एक 20 साल की युवती की मौत हो गई, वो वैशाली की रहने वाली थी। वो युवती ब्लड कैंसर से भी पीड़ित थी।
देश के अन्य राज्यों की बात करें तो, कोरोना के नए संक्रमितों के मामले में सबसे आगे चल रहे चल रहे केरल में नए मामलों में 10% की कमी देखी गई। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना मरीज़ों के के नए मामलों में 10% का उछाल भी देखा गया है।
अतीक़ अहमद की पुलिस वैन पलटने का डर, आज तड़के हकीकत में तब्दील होने से बाल बाल बच गया। पूर्व...
अमृतपाल सिंह अब तक पंजाब पुलिस की पकड़ से कैसे फरार है, चौकस पंजाब पुलिस के 80000 जवान क्या कर...
रमज़ान आने से पहले बिहार की महागठबंधन सरकार ने मुसलमानो को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार की सरकार ने रमज़ान...
अन्य विपक्षी दलों के साथ साथ साथ तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 2024 के...