नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 41 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 581 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई। इस बीच बुधवार को 34 लाख 97 हजार 058 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 39 करोड़ 13 लाख 40 हजार 491 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,806 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ नौ लाख 87 हजार 880 हो गया है। इस दौरान 39 हजार 130 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ एक लाख 43 हजार 850 हो गयी है। सक्रिय मामले 2095 बढ़कर चार लाख 32 हजार 41 हो गये हैं। इसी अवधि में 581 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 11 हजार 989 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.39 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.28 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी हो गयी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2365 बढ़कर 110056 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 6067 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5944801 हो गयी है जबकि 170 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 126390 हो गया है।
पिछले कुछ दिनों से देशभर में जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर शोर सुनाई दे रहा है। इस...
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanwapi Masjid) का तीसरे और अंतिम दिन का सर्वे आज...
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश/सुनील पाठक उत्तर प्रदेश के महाराजगंज ज़िले के उम्मीद सोशल फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेमलाल सिंघानिया कन्या इण्टर...
बिहार (Bihar) में इन दिनों जातीय जनगणना (Caste Based Census) का मामला उफान पर है। इस मामले में अब बिहार...