नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले कम होते जा रहे है। जिससे लोगों को राहत मिल ही रही थी कि कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 23 पहुंच गई है। रविवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के 17 नए मामले सामने आए थे।
ऐसे में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने का अंदेशा भी लगाया जा रहा है। हालांकि, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा हैं कि फिलहाल लॉकडाउन की गुंजाइश नहीं है। वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि राज्य में पाबंदियां सीएम उद्धव ठाकरे की सलाह पर लगाई जाएंगी। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार ने बताया है कि 13 देशों से आने वाले यात्रियों पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं। उन सभी की टेस्टिंग की जाएगी और क्वारंटीन भी होना पड़ेगा। यूके, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, हांगकांग, चीन, घाना, न्यूजीलैंड, मॉरिशियस, जिम्बाव्वे, सिंगापुर, बोट्सवाना, इजराइल ये सभी एट रिस्क वाले देश हैं।
राजस्थान के जयपुर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 9 मामलें सामने आए हैं लेकिन इन सभी में कोई लक्षण नहीं मिले है। जयपुर के चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि सभी 9 संक्रमितों में कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने कहा कि हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। 34 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई है और बाकी 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...