नई दिल्ली: देश में कोविड महामारी के प्रकोप को रोकने का अभियान तेजी से चल रहा है जिसके कारण कोविड संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.10 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 41 लाख 20 हजार 772 कोविड टीके दिए गए हैं। इसके साथ ही आज सुबह 7:00 बजे तक कुल 97 करोड 65 लाख 89 हजार 540 कोविड टीके दिए जा चुके थे।
मंत्रालय ने बताया कि 19,788 कोविड रोगी पिछले 24 घंटों में संक्रमण मुक्त हो गये हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 34 लाख 19 हजार 749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर रिकॉर्ड 98.10 पर आ गयी है। पिछले 24 घंटे में 14,146 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए हैं। देश में अभी एक लाख 95 हजार 846 का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर 0.57 प्रतिशत हैं।
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 11 लाख 123 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में 59 करोड़ नौ लाख 35 हजार 381 परीक्षण किए हैं। देश में कोरोनावायरस की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 14 हजार नए मामले दर्ज किये गये।
पिछले कुछ दिनों से देशभर में जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर शोर सुनाई दे रहा है। इस...
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanwapi Masjid) का तीसरे और अंतिम दिन का सर्वे आज...
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश/सुनील पाठक उत्तर प्रदेश के महाराजगंज ज़िले के उम्मीद सोशल फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेमलाल सिंघानिया कन्या इण्टर...
यूक्रेन पर रुसी हमले को 80 दिन बीत चुके हैं, लेकिन यूक्रेनी शहरों पर रूसी हमले आज भी जारी हैं।...