नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के हर दिन नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। हालात यह हैं कि दूसरी लहर पहली को भी पीछे छोड़ दिया है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1,15,736 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में आए अब तक के सबसे अधिक केस हैं। इन नए मामलों के साथ कोविड-19 (Covid-19) के एक्टिव मरीजों की संख्या भी 8,43,473 हो गई है।
वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में 630 लोगों को जान गंवाई पड़ी। उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में कोरोनावायरस के सबसे ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर ये सुझाव दिया है कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का भी टीकाकरण किया जाना चाहिए।
कई राज्यों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त कदम उठाएं है। दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस प्रतिभा सिंह ने फैसला सुनाया है कि अब दिल्ली में कोई व्यक्ति अकेले कार चला रहा है तो उसे भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मुंबई में भी ‘मिनी लॉकडाउन’ लागू किया गया है।