कोविड-19 एक बार फिर देशभर में तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है और अब तक हज़ारों लोगों को अपने चपेट में ले चूका है, इससे पहले भी बीते दो सालों में कोरोना ने देश और दुनिया भर में क़हर बरपा किया था। पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में 40 फीसदी का उछाल देखने को मिला है, खासकर दिल्ली में कोरोना केस में भी तेज़ी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज स्वास्थ्य अधिकारियों और अहम् डॉक्टरों की इमरजेंसी बैठक बुलवाई है, इसमें अन्य सम्बंधित लोगों के इलावा कई अस्पतालों के नोडल ऑफिसर फॉर ऑक्सीजन एंड टेस्टिंग और मेडिकल डायरेक्टर्स को भी बुलाया गया है।
कोविड-19 के केरल में सबसे ज़्यादा 686, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 483, गुजरात में 401, दिल्ली में 300 और हिमाचल में 255 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं।
कोविड-19 की जांच तेज़ी से कराई जा रही हैकोविड-19 के एक दिन में 3,016 नए मामले सामने आए हैं, जो 2 अक्टूबर, 2022 के बाद से दैनिक COVID मामलों में ये सबसे ज्यादा है। इससे पहले, पिछले साल दो अक्टूबर को 3,375 दैनिक मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमण की रोज़ाना दर 2.73 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक दर 1.71 प्रतिशत है।
चिंता की बात ये है कि देशभर के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के मरीज़ों का आना लगातार जारी है। हालांकि इस बीच कोरोना जांच भी तेज़ी से की जा रही है, जिससे की समय रहते मालूम किया जा सके की कौन संक्रमित है और कौन नहीं, ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें-
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को होगी वोटिंग, 13 मई को नतीजे
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...