नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे को दौरान 59.48 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए है। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 92.17 करोड़ को पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 18 हजार 833 नये मामले सामने आयें है और 24 हजार 770 व्यक्ति कोविड संक्रमण से मुक्त हुये हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने की दर 97.94 प्रतिशत है। देश में कुल दो लाख 46 हजार 687 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 0.73 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 59 लाख 48 हजार 360 कोविड टीके लगायें गयें हैं। आज सुबह सात बजे तक कुल टीकाकरण 92 करोड़ 17 लाख 65 हजार 405 हो गया।
आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल तीन करोड़ 31लाख 75 हजार 656 कोविड रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 14 लाख नौ हजार 825 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में 57 करोड़ 68 लाख तीन हजार 867 परीक्षण हो चुके हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...