(सुनील पाठक /सिसवा बाज़ार/महाराजगंज) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज (Maharajgunj) ज़िले के स्थानीय उपनगर के हनुमान गढ़ी मंदिर कमेटी व संकट मोचन हनुमान मंदिर द्वारा हनुमान महोत्सव मनाया गया। भक्तों के द्वारा हनुमान जी को छप्पन भोग लगाया गया। रात्रि में आयोजित जागरण में गायकों के भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।
दिन भर चले पूजा पाठ के बाद हनुमान जन्मोत्सव पर शाम को बजरंग बली की पूजा-अर्चना व आरती की गई। भक्तों ने हनुमान जी छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया। हनुमान गढ़ी मंदिर में आयोजित जागरण के कार्यक्रम की शुरुआत में भजन गायक शिबू केडिया ने गणेश स्तुति ‘घर में पधारो गजानन जी से की।
आशी मिश्रा ने ‘संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं, सालासर के बालाजी का जयकारा आदि भजनों से श्रद्धालुओं को रिझाया। उमेश जायसवाल ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। लखनऊ के महादेवा एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत झांकियों को देख श्रद्धालु भक्ति भाव में डूब गए। संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्याम शर्मा द्वारा प्रस्तुत हे दुःख भंजन हैप्पी बर्थडे टू यू के भजनों पर देर रात तक श्रद्धालु थिरकते रहे।
इस दौरान दिवाकर जायसवाल सुभाष जायसवाल दिलीप जायसवाल सुभाष कमानी गिरधारी केडिया संतकुमार जालान धीरज सिंहानिया उमाशंकर जायसवाल रोशन मद्धेशिया हिमांशु जायसवाल आशीष सलतानिया प्रथम शर्मा अंकित लाठ सहित सैकड़ों की संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित रहे।
पिछले कुछ दिनों से देशभर में जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर शोर सुनाई दे रहा है। इस...
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanwapi Masjid) का तीसरे और अंतिम दिन का सर्वे आज...
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश/सुनील पाठक उत्तर प्रदेश के महाराजगंज ज़िले के उम्मीद सोशल फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेमलाल सिंघानिया कन्या इण्टर...
यूक्रेन पर रुसी हमले को 80 दिन बीत चुके हैं, लेकिन यूक्रेनी शहरों पर रूसी हमले आज भी जारी हैं।...