केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने आज 3 राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग (Election Commission of India) की घोषणा के अनुसार त्रिपुरा (Tripura) में 16 फरवरी जबकि मेघालय और नागालैंड (Nagaland-Meghalaya) में 27 फरवरी को मतदान (Assembly Elections) होगा। तीनों राज्यों में वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी और उसी दिन चुनावों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
त्रिपुरा में नामांकन 21 जनवरी से 30 जनवरी, जबकि मेघालय और नगालैंड में 31 जनवरी से 7 फरवरी
त्रिपुरा (Tripura) में नॉमिनेशन 21 जनवरी से 30 जनवरी तक किये जा सकते हैं जबकि मेघालय और नगालैंड (Nagaland-Meghalaya) में 31 जनवरी से 7 फरवरी तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। त्रिपुरा (Tripura) में नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 2 फरवरी है और मेघालय-नगालैंड (Nagaland-Meghalaya) में 10 फरवरी को नाम वापस लिए जा सकते हैं।
त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय के विधानसभा चुनाव की तिथितीनों राज्यों में बहुमत का आंकड़ा 31
दिलचस्प बात ये है कि विधानसभा चुनाव होने वाले इन तीनो तीनों राज्यों में बहुमत का आंकड़ा 31 है।
केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajeev Kumar) ने मीडिया को बताया कि हाल ही में नागालैंड, मेघालय (Nagaland-Meghalaya) और त्रिपुरा (Tripura) राज्यों का चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दौरा कर वहां के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे सुझाव लिए थे।
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC Rajeev Kumar) ने कहा कि कुछ ही राज्य ऐसे हैं, जहां चुनाव पूर्व और चुनाव से पहले हिंसा की घटनाएं होती हैं। उन्होंने (CEC Rajeev Kumar) कहा -हाल ही में दो राज्यों में चुनाव हुए हैं, परन्तु वहां चुनाव के दौरान ऐसी कोई हिंसा नहीं हुई।
तीनों राज्यों में महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajeev Kumar) ने कहा कि इन तीनों राज्यों में महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक है। उन्होंने कहा कि हम यहां पर निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये भी पढ़ें –
भाजपा अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे जेपी नड्डा, पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में लगी मुहर
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...