नई दिल्ली: कृषि कानूनों के बाद एमएसपी की मांग को लेकर आज सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठन अहम मीटिंग कर रहे हैं। किसान अपनी उपज के लिए सरकार से गारंटी चाहते हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक किसानों को कुछ स्पष्ट नहीं कहा है। इस मीटिंग में आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून दौरे पर हैं।
पीएम मोदी वहां 18 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं। सिंघु बॉर्डर पर इस वक्त संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग हो रही है। इस मीटिंग में उन मुद्दों पर चर्चा हो रही है जिसे ये यूनिट संगठन की फुल बॉडी मीटिंग के सामने रखेगी। संयुक्त किसान मोर्चा की फुल बॉडी मीटिंग 12 बजे है।
कुछ ही देर में सिंघु बॉर्डर पर किसानों की मीटिंग शुरू होने वाली है। इससे पहले ही पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सिंघु बॉर्डर की ओर जाने वाली और दूसरी तरफ से निकलने वाली सभी सड़कों पर बैरिकैडिंग कर दी गई है। आस-पास में बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई गई है।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...