उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का चुनाव आज चौथे चरण (Fourth Phase of Voting) में अवध में पहुंच चुका है। आज लखनऊ की सभी 9 विधान सभा सीटों सहित पीलीभीत, सीतापुर, फतेहपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा और लखीमपुर खीरी जैसे 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं। सुबह 9 बजे तक यूपी में 9.10 फीसद मतदान होने की खबर है। 9.10 फीसद मतदान होने की खबर है।
2017 में इन 59 में 51 सीटों पर भाजपा का हुआ था क़ब्ज़ा
2017 के विधान सभा चुनाव में इन 59 सीटों में से 51 सीटें में भाजपा ने जीत दर्ज की थी, जिसमे लखनऊ की 9 में से 8 सीटों पर भाजपा का क़ब्ज़ा हुआ था।
अवध की असल लड़ाई, आज लखनऊ में वोटिंग
कहा जाए की लखनऊ (Lucknow) की कुर्सी की लड़ाई आज सही मायने में लखनऊ पहुँच चुकी है, जिसमे लखनऊ की जनता आज खुद मतदान कर रही है, ताकि अपने विधायकों के साथ साथ, राज्य की सत्ता की कमान का भी फैसला हो सके। आज 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
सपा ने कई जगह मतदान में गड़बड़ी के लगाए आरोप
EC ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए हैं। हालांकि लखनऊ में आज सवेरे मतदान शुरू होने के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आरोप लगाया कि लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधान सभा 170 के बूथ नंबर 12, 13, 15, 16 पर सपा के सभी एजेंट को मतदान केंद्र से बाहर कर दिया गया है। सपा के इस आरोप के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल देखा गया और सपा कार्यकर्ताओं में इसको लेकर काफी रोष भी दिखा।
लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 170 के बूथ नंबर 125, 126, 127, 128, 129 व 130 पर सपा बूथ एजेंटों को बैठने नहीं दिया जा रहा है
संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।#UttarPradeshElections2022 @ECISVEEP @ceoup @AdminLKO
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 23, 2022
इसके इलावा लखनऊ के कई मतदान केंद्रों पर EVM मशीन में खराबी भी पायी गई जिसकी शिकायत भी समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से किया। सपा ने आरोप लगाया कि लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 169 के बूथ नंबर 227, बूथ नंबर 291, बूथ नंबर 75 पर ईवीएम खराब होने से मतदान पूरी तरह बाधित है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले से भी शिकायत मिली है की पुरवा विधान सभा के बूथ नंबर 344 पर पीठासीन अधिकारी लोगों को भाजपा को वोट करने को कह रहे हैं।
उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा 167 बूथ संख्या 344 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को बीजेपी को वोट देने के लिए बाध्य कर रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करें @ECISVEEP @ceoup @dmunnao
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 23, 2022
सपा ने आरोप लगाया की हरदोई ज़िले में पुलिस के जवान भी चुनावी गड़बड़ियां हैं और मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फ़ोन ले जा कर लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट करने का दबाव बना रहे है।
हरदोई जिले की गोपामऊ 157 विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 173 174 पर धीमी गति से मतदान हो रहा है। पुलिस, कर्मचारी फोन ले ले के पोलिंग बूथ के अंदर जा रहे हैं और भाजपा का समर्थन कर रहे है।
संज्ञान ले सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें चुनाव आयोग।@ECISVEEP @ceoup
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 23, 2022
लखनऊ की सरोजनी नगर से ED के पूर्व अधिकारी हैं भाजपा प्रत्याशी
आज चौथे चरण में राज्य के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, रायबरेली से मौजूदा विधायक अदिति सिंह, ED के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह समेत कई अन्य दिग्गजों की भी साख दांव पर लगी है। पूर्व ED अधिकारी राजेश्वर सिंह भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहाँ उनका सीधा मुक़ाबला सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा हो रहा है।
किसानो की हत्या (Farmers Crushed to Death) से चर्चा में रहे लखीमपुर (Lakhimpur) ज़िले में भी आज चुनावी गड़बड़ी बताई गई। सपा ने आरोप लगाया है कि 142 लखीमपुर विधानसभा सीट के बूथ नंबर 75 पर मतदान करने के बाद वहां मौजूद कर्मचारी उंगलियों पर स्याही नहीं लगा रहे हैं और पोलिंग एजेंट को बाहर बैठा रखा है। पार्टी ने EC से मामले में संज्ञान लेने और EVM बदलवा कर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की अपील की है।
लखीमपुर जिले की 142 लखीमपुर विधानसभा के बूथ नंबर 75 पर वोट देने के बाद उंगलियों पर कर्मचारी स्याही नहीं लगा रहे हैं और पोलिंग एजेंट को बाहर बैठा रखा है।
संज्ञान ले सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें चुनाव आयोग।@ECISVEEP @ceoup— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 23, 2022
चौथे चरण के UP चुनाव की मुख्य बातें –
⚫UP में चौथे चरण के लिए 9 ज़िलों की 59 सीटों पर आज हो रहा मतदान
⚫आज यूपी में 624 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
⚫लखनऊ से लेकर लखीमपुर खीरी तक आज वोटिंग जारी
⚫लखनऊ की सभी 9 सीटों (मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ पूर्व, लखनऊ उत्तर, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट और मोहनलालगंज) में आज हो रही वोटिंग
⚫सपा ने लगाया आरोप- लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा के बूथ नंबर 12, 13, 15, 16 पर सपा के सभी एजेंट को बूथ से बाहर कर दिया गया।
⚫ लखनऊ के कई मतदान केंद्रों पर EVM खराब
⚫ समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की शिकायत
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...