उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के सिसवा बाज़ार स्थानीय नगर स्थित प्रेमलाल सिंहानिया कन्या इंटरमीडिएट की छात्राओं ने एक रैली निकाल कर आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत लोगों को हर घर में तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया।
स्कूल की प्रधानाचार्या शशिकला सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि भारत देश आज़ादी के 75 वर्ष पूरा होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, जिसके तहत हमें 11 अगस्त से 17 अगस्त तक प्रत्येक घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराने के लिए लोगों को जागरूक कर अपने नैतिक कर्त्तव्य का निर्वहन करना है।
ये रैली रेलवे स्टेशन रोड, मेन मार्केट, श्याम मंदिर, फलमंडी, रामजानकी मंदिर रोड आदि प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंचा। छात्राएं तिरंगे को हाथ में लेकर अभियान के प्रति लोगों को जागरूक कर रही थीं।
इस रैली में अहिल्या तिवारी, सुमन सिंह, उषा गुप्ता, शशि यादव, संतोष कुमार, मनोज रावत, श्रीराम आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।
महराजगंज/सुनील पाठक
Post Views:
83