अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट को भारत ने जीत लिया है। टीम इंडिया ने इस मैच में पारी और 25 रनों से जीत हासिल की है। इसी के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में पहुंच गई है। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 135 रनों पर सिमट गई है। इससे पहले भारत के पास पहली पारी में 160 रनों की बढ़त थी, जिसे इंग्लैंड की टीम पार नहीं कर पाई।
A moment to cherish for #TeamIndia 🇮🇳🇮🇳
ICC World Test Championship Final – Here we come 😎💪🏻@Paytm #INDvENG pic.twitter.com/BzRL9l1iMH
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में 135 रन पर आउट करने में भारत के सिर्फ दो गेंजबाजों का हाथ रहा। अश्विन (Ravichandran Ashwin) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 5-5 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन डैनियल लॉरेंस ने बनाए। लॉरेस ने 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान जो रूट केवल 30 रन ही बना सके।
#TeamIndia complete an innings & 2⃣5⃣-run win as @ashwinravi99 picks up his 3⃣0⃣th five-wicket haul in Tests. 👏👏
India bag the series 3-1 & march into the ICC World Test Championship Final. 👍🙌@Paytm #INDvENG
Scorecard 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/ucvQxZPLUQ
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे, जिसे इंग्लैंड दोनो पारियों में पार नहीं कर पाया। वहीं, भारत की तरफ से पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) 4 रन के अंतर से शतक बनाने से चूक गए। सुंदर 96 रन बनाकर नाबाद रहे। सुंदर के साथ अच्छी साझेदारी कर रहे अक्षर पटेल (Axar Patel) 43 रन पर रनआउट हो गए।
गौरतलब है कि भारत के आखिरी 3 विकेट 365 रन पर ही गिर गए। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 4, जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने 3 और जैक लीच (Jack Leach) ने 2 विकेट लिया। तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 6 रन बना लिए हैं। अभी भी इंग्लैंड की टीम भारत से 154 रन पीछे है।
बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पारी में 7 विकेट पर 294 रन बनाए थे। टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की ओर से ऋषभ पंत (Risabh Pant) ने 101 रन की कमाल की पारी खेलकर आउट हुए थे। पंत की पारी के दम पर ही टीम इंडिया इंग्लैंड के स्कोर पर बढ़त बना सकी। दूसरे दिन भारत ने 89 रन की अहम बढ़त बना ली थी। अक्षर पटेल (Axar Patel) 11 और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) 60 रन बनाक नाबाद रहे थे।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...