नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश एन वी रमना (NV Ramana) को देश का नया मुख्य न्यायाधीश (CJI) नियुक्त किया है।
विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 124 के उपबंध दो में प्रदत्त शक्ति का इस्तेमाल करते हुए न्यायमूर्ति रमन को नया सीजेआई नियुक्त किया है, जिनका कार्यकाल मौजूदा सीजेआई न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे की सेवानिवृत्ति के बाद से प्रभावी होगा।
इस नियुक्ति से सम्बन्धित वारंट और अधिसूचना न्यायमूर्ति रमन को सौंप दी गई है। वह देश के 48वें सीजेआई होंगे। उनका शपथ ग्रहण 24 अप्रैल को होगा।