कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरण का मतदान खत्म हो चुका है। बंगाल में अभी भी 5 चरणों के मतदान होने बाकि है। इस दौरान सियासत गर्म है। बीजेपी और टीएमसी के बीच टकराव भी बढ़ता ही जा रहा है। बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि मतदाताओं को CRPF के जवानों के द्वारा अमित शाह के इशारे पर परेशान किया जाता है।
बता दें कि 10 अप्रैल को चौथे चरण के लिए 44 सीटों पर मतदान होने वाले हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान के दौरान मतदाताओं को CRPF के जवानों के द्वारा अमित शाह के इशारे पर परेशान किया जाता है। इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंडिकेट-1 हैं और अमित शाह सिंडिकेट-2 हैं। वह अभिषेक और सुदीप के घर पर एंजेसियों को भेज रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए मंगलवार को मुस्लिम वोट बैंक के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया था। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जलपाईगुड़ी में एक सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि दीदी इस समय इतनी ज्यादा गुस्सा हैं कि वो कह रही हैं जय श्रीराम बोलोगे तो जेल में डाल देंगे। चिढ़ भाजपा से या हम लोगों से हो सकती है, लेकिन राम से क्यों? जिसने भी राम से टकराने की गलती की है उसकी दुर्गती हुई है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी की दुर्गती होना तय है।