इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी को 3 साल की सज़ा सुनाई गई है। दरअसल मीशा शफी ने अली ज़फर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और तब अली जफर ने आरोप को गलत बताते हुए बयान जारी किया था।
अपने बयान में अली ने लिखा था- ‘मीशा शफी ने जो भी आरोप मुझपर लगाए हैं उन्हें मैं सिरे से खारिज करता हूं, मैं इसे कोर्ट तक लेकर जाऊंगा और इसपर प्रोफेशनल तरीके से एक्शन लूंगा।’
मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार मीशा के अतिरिक्त अन्य 8 लोगों के खिलाफ भी मानहानि केस में आरोपी माना गया है। इस फैसले के बाद मीशा ने कहा- ‘इस तरह के मामलों में किसी भी कीमत पर किस महिला को न्याय मिला है?’
बता दें कि अली जफर फिल्म तेरे बिन लादेन, चश्मेबद्दूर, मेरे ब्रदर की दुल्हन, किल दिल, लव का द, न्यूयॉर्क फिल्म, टोटल सियाप्पा, डियर जिंदगी जैसी भारतीय फिल्मों में नजर आ चुके हैं।