केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government) में जल्द ही बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं। भाजपा के नज़दीकी सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार (Modi Government) के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम फेर बदल होगा। जिसमे कई दिग्गज को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, वहीँ कई नए नाम को पीएम मोदी की ड्रीम टीम का हिस्सा बनने का भी मौक़ा मिल सकता है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) की बनने वाली यह नई टीम इस साल होने वाले 10 राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी और सरकार की तरफ से मोर्चा संभालेगी। सूत्रों के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ इस पर चर्चा कर रहे हैं और जल्द ही मंत्रिमंडल फेरबदल की तिथि तय कर ली जाएगी।
माना जा रहा है कि केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) तथा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को नई और अहम जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है।
गुजरात चुनाव के अहम् रणनीतिकार की भूमिका निभाने वाले सीआर पाटिल को भी केंद्र में बड़ी भूमिका मिल सकती है। हालांकि अभी तक इस पर निर्णय नहीं हुआ है कि उन्हें संगठन का हिस्सा बनाया जायेगा या उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। चर्चा है कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को भी नई जगह दी जा सकती है।
मंत्रिमंडल फेर बदल में कौन रहेगा और कौन हटेगा तथा कौन से नए नाम शामिल होंगे इस पर अभी संशय बरक़रार है। इस साल राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ कर्नाटक, तेलंगाना, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय में विधानसभा चुनाव होने हैं। जम्मू-कश्मीर में भी उम्मीद है।
भाजपा की बड़ी चुनौती इनमें से 6 राज्यों में अपनी सरकार बचाने है। ऐसे में नए मंत्रिमंडल में इन राज्यों के नेताओं को प्रतिनिधित्व मिलने के आसार हैं। सरकार की ओर से ये साफ संकेत दिए जा चुके हैं कि नॉन परफाॅर्मिंग मंत्रियों को नई टीम में जगह नहीं मिल पाएगी।
केंद्र सरकार के पुनर्गठन में शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde group) को भी एक बर्थ मिल सकती है साथ ही जेडीयू के हटने से खाली हुई जगह भी भाजपा को मिलेगी। ख़बर ये भी है कि एक पूर्व ब्यूरोक्रेट कैबिनेट मंत्री को भी बहार का रास्ता दिखाया जा सकता है।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...