दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए बुलाया है. दोपहर 12 बजे के बाद से उनसे ED की पूछताछ जारी है. इधर, पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़को पर उतर आये है। विरोध कर रहे कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली सहित कई राज्यों में सड़क पर उतर आए हैं और मोदी सरकार के खिलाफ जांच एजेंसियो के दुरपयोग का का आरोप लगा रहे है। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. कुछ जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है. पुलिस की ओर से 9 बजे से 2 बजे तक गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर जाने से बचने की सलाह दी गई है.
मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून की धारा 50 के तहत दर्ज सोनिया गांधी का बयान दर्ज होगा. सोनिया गांधी से ये सवाल ईडी के अफसर पूछ सकते हैं.
ED सोनिया गांधी से यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के साथ उनके जुड़ाव के बारे में पूछ सकती है.
– ED जानना चाहती है कि सोनिया गांधी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड की 38 फीसदी शेयरधारक बनने का फैसला क्यों किया?
– ED जानन चाहती है कि वो यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक क्यों बनीं? जब सभी लेन-देन हो चुके थे तो वो निदेशक बनने वाली आखिरी व्यक्ति थीं.
– यंग इंडियन का क्या काम है? यदि यह एक धर्मार्थ संगठन है तो यंग इंडियन द्वारा कोई महत्वपूर्ण दान कार्य क्यों नहीं किया गया है?
– ED कांग्रेस से AJL के बीच हुए लेन-देन को लेकर सोनिया गांधी से भी पूछताछ कर सकती है
– ED ये भी जानना चाहती है कि क्या उन्हें इस बात की जानकारी थी कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड एजेएल की शेयरधारिता का अधिग्रहण कर रही है?
– ED उनसे AJL की संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेगी और क्या सोनिया को इस बात की जानकारी है कि संपत्तियों का उपयोग किस उद्देश्य से किया जाता है?
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, सीएम गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी की उम्र 70 वर्ष से अधिक है, ED से उन्हें घर आकर पूछताछ करनी चाहिए थी. इस वक्त में ED का जो गलत इस्तेमाल हो रहा है ये जगजाहिर है, ये कोई नई बात नहीं है.
Delhi | Senior Congress leader Ashok Gehlot and others detained. "It is happening for the first time in the country that they are stopping dharna demonstration…," he says pic.twitter.com/Uu4PEpXUbc
— ANI (@ANI) July 21, 2022
अतीक़ अहमद की पुलिस वैन पलटने का डर, आज तड़के हकीकत में तब्दील होने से बाल बाल बच गया। पूर्व...
अमृतपाल सिंह अब तक पंजाब पुलिस की पकड़ से कैसे फरार है, चौकस पंजाब पुलिस के 80000 जवान क्या कर...
रमज़ान आने से पहले बिहार की महागठबंधन सरकार ने मुसलमानो को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार की सरकार ने रमज़ान...
अन्य विपक्षी दलों के साथ साथ साथ तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 2024 के...