नई दिल्ली: दिल्ली में भी ओमिक्रॉन (Omicron variant) का एक मरीज पाया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है। इस वक्त ये मरीज एलएनजेपी में भर्ती है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि विदेश से आए 12 लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 11 लोगों को कोरोना है, लेकिन 12वां व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव है। ये व्यक्ति अफ्रीकी देश तंजानिया से भारत आया था। इस शख्स से जुड़े 6 लोगों के सैंपल का भी जीनोम सीक्वेंसिंग करवाया गया था।
भारत में अब कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 5 मरीज हो गए हैं। इनमें से दो कर्नाटक, एक गुजरात और एक महाराष्ट्र से हैं। अब पांचवां मरीज दिल्ली में पाया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक 17 लोग जो विदेश से आए थे और कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि विदेश से आए 12 लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 11 लोगों को सामान्य कोरोना है, लेकिन 12वां व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव है। बता दें कि देश में पहला और दूसरा ओमिक्रॉन का केस कर्नाटक के बैंगलुरु में मिला था। शनिवार को गुजरात के जामनगर और महाराष्ट्र से तीसरा और चौथा केस मिला था।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी ने मोदी सरकार (Modi Government) की सेना में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme)...
कभी भाजपा (BJP) के धुर विरोधी रहे गुजरात के चर्चित पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Patidar Leader Hardik Patel) आज भाजपा...
सिसवा बाजार/महाराजगंज /सुनील पाठक आये दिन किसी भी शहर की सड़कों पर वाहन हादसे की ख़बरें सुनने और देखने को...
सिसवा बाजार, महाराजगंज/सुनील पाठक उत्तर प्रदेश के महाराजगंज ज़िले में स्थानीय ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर पर बेल्ट प्रमोशन सर्टिफिकेट के साथ...