मुंबई: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की जिंदगी में खुशियां आई है। प्रीति और गुडइनफ का घर तो बच्चों की किलकारियों से गूंज उठा है। ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा 46 की उम्र में मां बन गई हैं। अदाकारा ने जुड़वां बच्चों (Preity Zinta twins) को जन्म दिया है। प्रीति जिंटा सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ यह खुशी शेयर की है। सोशल मीडिया पर कपल ने बच्चों का नाम भी बताया है। प्रीति ने अपने बच्चों का नाम जय और जिया रखा है।
Hi everyone, I wanted to share our amazing news with all of you today. Gene & I are overjoyed & our hearts are filled with so much gratitude & with so much love as we welcome our twins Jai Zinta Goodenough & Gia Zinta Goodenough into our family. pic.twitter.com/wknLAJd1bL
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) November 18, 2021
प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम (Preity Zinta Instagram) पर पति के साथ अपनी फोटो शेयर कर लिखा, ‘आज मैं आप सभी के साथ एक बढ़िया न्यूज शेयर करना चाहती हूं। जीन और मेरी खुशी का ठिकाना नहीं हैं। इस वक्त हमारा दिल बहुत प्यार और खुशियों से भरा हुआ है। हम हमारी फैमिली में जुड़वां बच्चों जय गुडइनफ और जिया गुडइनफ का स्वागत करते हैं। सभी डॉक्टर्स, नर्स और सरोगेट मदर को थैंक यू, जो हमारे इस अविश्वसनीय सफर का हिस्सा बनीं। ढेर सारा प्यार।’
प्रीति जिंटा के इस पोस्ट पर सिलेब्रिटीज खूब प्यार बरसा रहे है। सभी प्रीति और जीन गुडइनफ को शुभकामनाएं दे रहे हैं। प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी 2016 को जीन गुडइनफ से लॉस एंजेलिस में शादी की थी।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...