पेरिस: यूरोप (Europe) के स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री इगोर मुताविक (Prime Minister Igor Matovic) कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित पाए गए हैं। इगोर मुताविक ने फेसबुक पर पोस्ट के द्वारा इस बात की जानकारी दी है। ब्रुसेल्स में आयोजित किए गए ईयू समिट के करीब एक सप्ताह बाद प्रधानमंत्री इगोर कोविड़ संक्रमित हुए है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी वहीं पर कोरोनावायरस संक्रमित (Coronavirus Positive) हुए थे। इन दोनों के कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद ईयू समिट में शामिल हुए सभी नेता अपने आपको आइसोलेट करने लगे हैं।
स्लोवाकिया (Slovakia) के प्रधानमंत्री इगोर मुताविक ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘आज मैं आम लोगों में से एक हूं। जो बंद कमरें में बैठकर कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहें हैं। ऐसा लग रहा है जैसे यह काफी मुश्किल छुट्टियां होने वाली हैं।’ साथ ही फेसबुक पर पोस्ट में प्रधानमंत्री इगोर ने अपने पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी भी दी है।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) 17 दिसंबर को कोरोनावायरस संक्रमित हो गए। इमैनुएल मैक्रों ने आने वाले एक सप्ताह के लिए खुद को आइसोलेट कर लिया है। राष्ट्रपति की तरफ से जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई। राष्ट्रपति ने अपने बयान में कहा है कि राष्ट्रपति मैक्रों में कोरोनावायरस के कुछ लक्षण दिखाई दिए थे। लक्षण दिखने के बाद उनका टेस्ट करवाया गया। जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। जिसके बाद मैक्रों ने खुद को सात दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया हैं। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना के नियमों का पालन कर रहें हैं। साथ ही वह अपना काम भी करते रहेंगे।
कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने वाली लिस्ट में अब इमैनुएल मैक्रों के साथ स्लोवाकिया के पीएम इगोर मुताविक का भी नाम शामिल हो गया है। इससे पहले भी कई बड़े नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...