बिहार में हुए नगर निकाय चुनावों के परिणाम (Bihar Civic Polls Results) ने बिहार की राजनीति को एक नई दिशा दी है। अधिकतर जगहों पर राजद (Rashtriya Janata Dal) तथा महागठबंधन के अन्य साथी जदयू (JDU) और कांग्रेस (Congress) से जुड़े लोगों की जीत दर्ज होने से सर्दी की इस मौसम में भी बिहार का राजनितिक पारा गरमा गया है।
नगर-निगमों में मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद पदों के परिणाम की घोषणा हो चुकी है। है। 10 जगहों पर मेयर पद पर महिला प्रत्याशियों का क़ब्ज़ा हुआ है जबकि 7 शहरों के मेयर पद की गिनती अभी जारी है।
पूर्वी चम्पारण के अंतर्गत मोतिहारी नगर निगम पर भी राजद समर्थित महिला प्रत्याशी प्रीति कुमारी ने जीत का परचम लहराया है। प्रीति कुमारी ने भाजपा (BJP) समर्थित प्रत्याशी को 15288 मतों के अंतर से पराजित करने में सफल हुई हैं। प्रीति कुमारी राजद के लोकप्रिय युवा नेता और समाजसेवी देवा गुप्ता की पत्नी हैं।
चुनाव के पूर्व ही देवा गुप्ता ने बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ( Dy CM Tejashwi Yadav) के समक्ष राजद की सदस्य्ता ग्रहण की थी।
देवा गुप्ता ने राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) से मिलकर उनका भी आशीर्वाद प्राप्त किया था।
देवा गुप्ता के राजद में शामिल होने से उनकी लोकप्रियता अचानक से बढ़ गई थी और तब से ही उनकी पत्नी प्रीति कुमारी की जीत के अनुमान लगाए जा रहे थे।
माना जाता है की देवा गुप्ता को राजद में शामिल कराने वाले पार्टी के दिग्गज नेता तथा राष्ट्रिय महासचिव और शिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सैयद फैसल अली (Syed Faisal Ali) की बड़ी भूमिका रही। फैसल अली मोतिहारी में देवा की पत्नी का प्रचार भी ज़ोर शोर से किया था।
देवा की पत्नी के समर्थन में प्रचार करते हुए पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव सैयद फैसल अलीमोतिहारी के सटे सीतामढ़ी नगर निगम के मेयर पद पर भी महिला प्रत्याशी रौनक जहाँ ने जीत दर्ज की है। रौनक जहाँ की जीत में भी राजद और पार्टी के कार्यकर्ताओं का बड़ा योग्यदान माना जा रहा है। दरभंगा के मेयर पद पर भी राजद समर्थित अंजुम आरा सफल हुई जबकि समस्तीपुर से कांग्रेस समर्थित अनीता राम मेयर बनने में सफल हुई हैं।
भागलपुर से राजद के समर्थन से सलाउद्दीन अहसन ने जीत दर्ज की है जबकि पूर्णिया से मेयर बनी हैं विभा कुमारी, मुंगेर से कुमकुम देवी और बेगूसराय से पिंकी देवी ने मेयर पद पर अपना क़ब्ज़ा जमाया है, ये सभी जदयू समर्थित उमीदवार रही हैं।
मुजफ्फरपुर से मेयर पद पर भाजपा की निर्मला साहू ने जीत दर्ज करने में सफल हुई है जबकि डिप्टी मेयर पद पर डॉक्टर मोनालिसा को कामयाबी मिली है। भागलपुर से से मेयर पद पर भाजपा के डॉ वसुंधरा लाल जीते हैं।
उप मेयर पद पर भी महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों ने कई अन्य जगहों पर भी जीत दर्ज की है जिमे गया से चिंता देवी, कटिहार से मंज़ूर खान, सासाराम से सत्यवंती देवी तथा बिहारशरीफ से आइशा शाहीन सफल हुई हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से भी राहत नहीं मिली और जिसकी वजह से उनके ऊपर गिरफ्तारी की...
ED आज बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछताछ कर रही है।...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौक़े पर भाजपा देशभर में 10 लाख...
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी भाजपा दोनों ने कमर कसना...