पटना: राजद ने ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। अपने ट्वीट में राजद ने नीतीश कुमार को ‘श्री श्री 420’ नीतीश कुमार कहा है। राजद ने लिखा-‘महंगाई पर बेवजह ज्यादा बहस नहीं होना चाहिए, श्री श्री 420 नीतीश कुमार, मैं नीति, सिद्धांत, विचार त्याग कुर्सी से चिपका रहूँगा तुम बेवजह महंगाई पर बहस करते रहो।’ वहीं नीतीश कुमार की जदयू की ओर से भी राजद पर पलटवार किया गया है।
राजद के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलने के पीछे कारण ये है कि दरअसल सोमवार को जनता दरबार के बाद नीतीश कुमार से जब मीडिया ने महंगाई को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने कोरोना से लड़ने को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि अभी के हालात में तो चीज़ों के दाम बढ़ेंगे ही। इस मामले में ज़्यादा बात नहीं की जा सकती है। नीतीश कुमार ने कहा था कि बेवजह के मामलों को लेकर ज़्यादा चर्चा या बहस नहीं करनी चाहिए। उनके इसी बयान पर राजद ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘श्री श्री 420 नीतीश कुमार’ लिखा है। राजद के इस प्रकार मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जदयू ने भी जवाब दिया है। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा-‘भ्रष्टाचार पर प्रवचन करता रहूंगा, भ्रष्टाचार के कुल शिरोमणि 420 के आरोपी, सजायाफ्ता, रेलयात्री लालू प्रसाद झारखंड कोर्ट में हाजिरी देता रहूंगा, मैं हाजिर हूं हुजूर, राजनीति की निर्लज्जता भी शर्मसार भी।’ बता दें कि इससे पहले भी राजद और जदयू में कार्यालय के लिए जमीन आवंटन को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।
बीते दिनों राजद ने अपने कार्यालय के लिए नीतीश कुमार से ज़मीन की मांग की थी। पार्टी अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने अन्य पार्टियों के कार्यालयों को आवंटित की गई ज़मीनों की तुलना करते हुए राजद कार्यालय को कम ज़मीन आवंटित किए जाने की बात कही थी। वहीं नीतीश कुमार ने इसपर जवाब देते हुए कहा था कि बिहार की सभी पार्टियों को ज़मीन आवंटित की जा चुकी है। अब ज़मीन क्या आसमान से लाएं।
Post Views:
95