नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन की मांग को लेकर आई रिपोर्ट पर अब संबित पात्रा ने केजरीवाल पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन को लेकर झूठ कहा और ऑक्सीजन हासिल किया। उनकी वजह से 12 राज्य प्रभावित हुए और उन्हें ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा प्रवक्ता के आरोपों पर पलटवार किया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस रिपोर्ट का हवाला देकर मुख्यमंत्री केजरीवाल को भाजपा गालियां दे रही है ऐसी कोई रिपोर्ट वास्तव में है ही नहीं, BJP झूठ बोल रही है।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने एक पैनल का गठन किया था जिसे राज्यों के ऑक्सीजन संबन्धी मामलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी। जब इस पैनल की शुरुआती रिपोर्ट आई तो उसमें खुलासा हुआ कि जहां दिल्ली में 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत थी वहाँ केजरीवाल ने 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग करते हुए शोर मचा रखा था। जिसके बाद BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल 25 अप्रैल से 10 मई तक ऑक्सीजन को लेकर शोर मचाते रहे जबकि उन्होंने स्वयं ऑक्सीजन को लेकर राजनीति की है। जिसका पर्दाफ़ाश ऑडिट पैनल की रिपोर्ट में हो गया है।
दिल्ली सरकार ने केंद्र पर ये आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा चलाया था कि केंद्र उन्हें पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कर रही और और तब SC ने ऑडिट पैनल का गठन किया था। इस पैनल की रिपोर्ट ने दिल्ली सरकार का झूठ सबके सामने ला दिया है कि किस तरह केजरीवाल ने आवश्यकता से 4 गुना अधिक ऑक्सीजन की मांग की थी। उनके झूठ के कारण 12 राज्यों के लोगों को परेशानी हुई और जिनकी जान गई उन्हें बचाया जा सकता था। पात्रा ने कहा कि केजरीवाल ने जघन्य अपराध किया है।
वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संबित पात्रा के आरोपों पर पलटवार करते हुए सफाई दी है। सिसोदिया ने कहा कि ऑक्सीजन को लेकर कोई ऑडिट पैनल की रिपोर्ट आई ही नहीं है, भाजपा झूठ बोल रही है। सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने कमेटी के कई सदस्यों से बात की है जिससे यह साफ हुआ कि न तो ऑडिट पैनल ने ऐसी किसी रिपोर्ट को अप्रूवल दिया है और न ही पैनल के किसी सदस्य ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं।
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भाजपा दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर एक तथाकथित रिपोर्ट का हवाला देते हुए CM केजरीवाल को गालियां दे रही है। जबकि ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं, BJP झूठ बोल रही है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को ठंडे दिमाग से सोचकर बताना चाहिए कि रिपोर्ट है कहाँ जिसके आधार पर वह केजरीवाल पर आरोप लगा रही है, लाइये दिखाइए वो रिपोर्ट। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और ऐसे में इस प्रकार की साज़िशें ठीक नहीं है।
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि जब अप्रैल में कोरोना चरम पर था तो ऑक्सीजन की कमी होने लगी थी और ऑक्सीजन की ज़िम्मेदारी केंद्र की है। केंद्र ने उस समय ऑक्सीजन प्रबंधन का बंटाधार कर रखा था। अब BJP हेडक्वार्टर की रिपोर्ट बनाकर उसे ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट बता रही है। सिसोदिया ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी पार्टी को संभाल लें क्योंकि ये बहुत झूठ बोलने लगी है। भाजपा अब भारतीय झगड़ालू पार्टी बन गई है।
अतीक़ अहमद की पुलिस वैन पलटने का डर, आज तड़के हकीकत में तब्दील होने से बाल बाल बच गया। पूर्व...
अमृतपाल सिंह अब तक पंजाब पुलिस की पकड़ से कैसे फरार है, चौकस पंजाब पुलिस के 80000 जवान क्या कर...
रमज़ान आने से पहले बिहार की महागठबंधन सरकार ने मुसलमानो को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार की सरकार ने रमज़ान...
अन्य विपक्षी दलों के साथ साथ साथ तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 2024 के...