अनुभवी, बेबाक, निडर निष्पक्ष पत्रकारों का एक समूह जिसने ठाना है ख़बर मंत्रा “सच की आवाज़” बुलंद करने की।
दशकों तक पत्रकारिता के अंदर रच बस चुके इन पत्रकारों ने कई बार अपनी जान जोखिम में डाल कर भी अपने कर्तव्यों को बख़ूबी निभाया है।
आज इन सभी पत्रकारों के अनुभव का लोहा पूरी मीडिया जगत मानती है, और इनके जज़्बे, इनकी निष्पक्ष पत्रकारिता को दुनिया सलाम करती है।
विभिन्न प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में वर्षों तक अपना योगदान एवं सेवा दे चुके इन क़ाबिल पत्रकारों ने कभी भी अपनी क़लम से समझौता नहीं किया और हमेशा बड़ी बेबाकी और निशपक्षता से अपनी बात दुनिया के सामने रखी।
अब इन सभी पत्रकारों ने “ख़बर मंत्रा” समूह का हिस्सा बन कर “सच की आवाज़” बुलंद करने का बेड़ा उठाया है, ताकि आप की अपनी आवाज़ दुनिया तक पहुँच सके।