पटना: लालू यादव के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच की तकरार गहराती जा रही है। तेजस्वी यादव की तरफ से राजद के वरिष्ठ नेताओं ने तेज प्रताप यादव को बहुत समझाया। इसके अतिरिक्त भी अपने मतभेदों के साथ तेज प्रताप के तेवर कायम हैं। तेज प्रताप राजद छात्र जनशक्ति परिषद नामक एक संगठन बनाने की घोषणा कर चुके हैं। तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए इसका ऐलान किया है। अपने इस संगठन का अध्यक्ष उन्होंने प्रशांत प्रताप को नियुक्त किया है। इसे लेकर भाजपा ने राजद पर चुटकी ली है।
तेज प्रताप ने कहा कि जैसे सभी पार्टियों का एक अंग होता हैं ठीक उसी प्रकार राजद का भी एक नया संगठन गठित किया गया है। यह संग़ठन शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय के लिए आवाज़ उठाएगा। ऐसे में जो राजद हर मुद्दे पर बिहार की नीतीश सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार को घेरती नज़र आती है अब उसकी बारी आने पर भला भाजपा यह सुनहरा मौका कैसे छोड़ देती। तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के बीच चल रहे है विवाद और भाजपा ने चुटकी ली है। खबर है कि तेज प्रताप के इस कारनामे में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का हस्तक्षेप विरोध भी शामिल है। बता दें कि जब जगदानंद सिंह ने आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर गगन कुमार को अध्यक्ष बना दिया था तो तेजस्वी और तेज प्रताप में बहस छिड़ गई थी। जिसके बाद तेज प्रताप काफी परेशान हो गए और आध्यात्मिक शांति के उद्देश्य से वे मथुरा-वृंदावन चले गए। यहां आकर उन्होंने अपने गुरु से आशीर्वाद लिया था। वहीं तेज प्रताप ने जिस राजद छात्र जनशक्ति परिषद का गठन किया है, उनके अनुसार यह बिहार और बिहार से बाहर के छात्रों के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करेगा। तेज प्रताप ने इस संबंध में कहा है कि इसके लिए उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव से आशीर्वाद लिया है। मालूम हो कि पहले भी तेज प्रताप यादव ने राजद से अलग लालू-राबड़ी मोर्चे की स्थापना भी की थी। आरएसएस की तर्ज पर उन्होंने धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ का भी गठन किया था। तेज प्रताप ने बताया था कि यह संगठन बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर आवाज़ उठाएगा और दूसरे दलों के अनुषंगी संगठनों की ही तरह राजद के लिए काम करेगा। तेज प्रताप की माने तो छात्र जनशक्ति परिषद का गांव-गांव तक विस्तार होगा। पंचायत चुनाव में भी संगठन भागीदारी सुनिश्चित करेगा। छात्र जनशक्ति परिषद के सदस्य चुनाव लड़ सकेंगे जिन्हें भरपूर सहयोग दिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ तेज प्रताप के इस नए संगठन की स्थापना पर भाजपा को राजद पर निशाना साधने का सुनहरा अवसर मिल गया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने इस संबंध में राजद पर चुटकी लेते हुए कहा कि लालू जी सामाजिक न्याय का ढिंढोरा पीटते रहे लेकिन अपने परिवार में ही न्याय नहीं कर पाए। उन्होंने पारिवारिक सदस्यों की वरिष्ठता के अनुसार उनको पार्टी में सम्मानजनक भूमिका नहीं दी। उन्होंने बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को अपने परिवार और राजनीति से धक्का देकर बाहर कर दिया है। लालू जी ने परिवार और पार्टी की विरासत छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सौंप दी है। ऐसे में इस प्रकार परिवार के उपेक्षित सदस्यों के गिले-शिकवे तो सामने आएंगे ही।
Post Views:
90