पटना: लोजपा में चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच का घमासान जारी है। लोजपा के बागी सांसदों के पशुपति पारस को अपना नेता चुनने के बाद चिराग पासवान काफी अकेले नज़र आ रहे हैं। बीते दिनों चिराग ने यह भी कहा था कि उन्हें भाजपा से उम्मीदें थी कि वह उनकी पार्टी में चल घमासान को सुलझाएगी लेकिन उनकी उम्मीद टूट गई। ऐसे में अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने चिराग को अपने साथ आने का ऑफर दिया है।
चिराग पासवान अपने पिता के जन्मदिन के अवसर पर 5 जुलाई को बिहार यात्रा शुरू करने की तैयारियों में जुटे हैं। वह हाजीपुर से अपनी यात्रा शुरू करते हुए अपनी खोई हुई राजनीतिक ज़मीन को हासिल करने की कोशिश करेंगे। इसी दौरान RJD नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें अपने साथ आने का ऑफर दिया है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने उन्हें याद दिलाया कि जब साल 2010 में LJP के पास कोई सांसद और विधायक नहीं था तब लालू यादव ने रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजने में सहायता की थी।
भाजपा की चुप्पी से आहत और चिराग द्वारा पार्टी के टूट का कारण JDU को बताने के बाद तेजस्वी की ओर से यह ऑफर एक बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है। तेजस्वी यादव ने चिराग से कहा कि वो तय करें की वह RSS के बंच ऑफ थॉट्स के साथ रहना चाहते हैं या फिर संविधान निर्माता बाबा साहब ने जो लिखा है उसके साथ रहना चाहेंगे। इसके साथ ही तेजस्वी ने जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग साज़िशें रचने में माहिर होते हैं और फिर राज्य में राजनीतिक घटनाओं को लेकर अनजान भी बन जाते हैं।
हालांकि तेजस्वी यादव की इन बातों पर चिराग पासवान ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले चिराग ने भाजपा से निराशा ज़ाहिर करते हुए कहा था कि वह BJP की चुप्पी से वह आहत हुए हैं। चिराग ने अपनी पार्टी में चल रहे विवाद और टूट का ज़िम्मेदार नीतीश कुमार को ठहराया था। इस बीच तेजस्वी का ऑफर मौके पर चौका मारने जैसा है अर्थात इस मिलाप के माध्यम से यादव और पासवान के वोट बटोरे जा सकते हैं। वास्तव में अगर चिराग तेजस्वी के साथ आते हैं तो बिहार की राजनीति में दो युवा चेहरों को साथ देखा जा सकेगा।
रमज़ान आने से पहले बिहार की महागठबंधन सरकार ने मुसलमानो को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार की सरकार ने रमज़ान...
राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर सरकारी एजेंसियों के छापे और जांच का सिलसिला लगातार...
कल बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तो आज पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव, सीबीआई दो...
बिहार के पूर्णिया में आज राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन की महारैली है। इस महारैली को 2024 लोकसभा चुनाव प्रचार...