काफी समय से चर्चाओं में चल रही कार्तिक आर्यन की फिल्म “भूल भुलैया 2” (Bhool Bhulaiyaa 2) का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है। कुछ वक़्त पहले ही फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ था, जिसमें कार्तिक बाबा अवतार में नज़र आ आए थे। आपको बता दें कि ये फिल्म अक्षय कुमार और विद्या बालन की हिट फिल्म “भूल भूलैया” का सीक्वल है।
“भूल भूलैया 2” (Bhool Bhulaiyaa 2) में कार्तिक आर्यन, तबू और कियारा आडवाणी के नाम फाइनल हो चुके हैं। वहीं फिल्म से कार्तिक का लुक भी रिलीज हो चुका है। लेकिन सभी किरदारों में से सबसे अहम है मोंजोलिका का रोल और फिल्म “भूल भूलैया” में विद्या बालन ने यह रोल प्ले किया था। जिसे लोगों ने काफी पसदं किया था।
फिल्म “भूल भुलैया” (Bhool Bhulaiyaa) में अक्षय और विद्या बालन की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने का फैसला लिया। लेकिन अब रिपोर्ट्स की माने तो मोस्ट अवेटिड फिल्म “भूल भूलैया 2” (Bhool Bhulaiyaa 2) में भी विद्या ही मोंजोलिका के कैरेक्टर में नज़र आएंगी।
जी हाँ, अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बन रही मोस्ट अवेटिड फिल्म “भूल भूलैया 2” (Bhool Bhulaiyaa 2) में विद्या बालन ही मोजोंलिका के किरदार में दिखाई देंगी। सूत्रों का कहना है कि, ‘उनका इक्वेशन 2011 से है, जब विद्या ने अनीज बज्मी की फिल्म थैंक्यू में कैमियो अपीयरेंस दिया था। उसने मोंजोलिका के कैरेक्टर को बनाया, शाही नर्तकी का भूत, यादगार है। विद्या आमी जे तोमार गाने में डांस करेंगी या फिर क्लाइमैक्स में नज़र आएंगी।’
बॉलीवुड में चॉकलेट बॉय के नाम से पहचाने जाने वाले कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 25 मार्च 2022 को रिलीज़ होनी है। अब देखना ये होगा की क्या कार्तिक की ये फिल्म अक्षय कुमार की भूल भूलैया को पछाड़ पाएगी या खुद पीछे रह जायेगी।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी ने मोदी सरकार (Modi Government) की सेना में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme)...
कभी भाजपा (BJP) के धुर विरोधी रहे गुजरात के चर्चित पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Patidar Leader Hardik Patel) आज भाजपा...
सिसवा बाजार/महाराजगंज /सुनील पाठक आये दिन किसी भी शहर की सड़कों पर वाहन हादसे की ख़बरें सुनने और देखने को...
सिसवा बाजार, महाराजगंज/सुनील पाठक उत्तर प्रदेश के महाराजगंज ज़िले में स्थानीय ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर पर बेल्ट प्रमोशन सर्टिफिकेट के साथ...