पटना: नीतीश सरकार में मंत्री और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने एक बयान देते हुए कहा कि अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उनकी पार्टी तैयारी कर रही है। इसके साथ ही वह भाजपा से अलग चुनाव लड़ेंगे। मुकेश ने कहा कि वह देश के अलग-अलग भाग में अपनी पार्टी का विस्तार करना चाहते है। उनकी नज़र तो पूरे उत्तर प्रदेश पर है, हालांकि वह कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इसका निर्णय वह समय आने पर करेंगे।
मुकेश साहनी ने बिना नाम लिए भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हर नेता को गंभीर होकर बात करनी चाहिए। उन्हें ऐसी कोई बात नहीं करनी चाहिए जिससे किसी को ठेस पहुंचे। बिना किसी जांच के किसी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं है।
मालूम हो कि कुछ समय पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। जिसके बाद से सियासी गलियारों में हलचल मच गई। हालांकि लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह से उनकी बस एक शिष्टाचार मुलाकात हुई थी। लक्ष्मीकांत ने कहा कि स्वतंत्र सिंह ने उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए काढ़े का पैकेट भी दिया था।
बाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह ने भी इस मुलाकात के बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी। उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि उनकी और लक्ष्मीकांत बाजपेयी की एक शिष्टाचार मुलाकात हुई। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात का कारण ज़रूर किसी राजनीतिक रणनीति की तैयारी है।
पिछले कुछ दिनों से देशभर में जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर शोर सुनाई दे रहा है। इस...
बिहार (Bihar) में इन दिनों जातीय जनगणना (Caste Based Census) का मामला उफान पर है। इस मामले में अब बिहार...
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) अगले 3-4 महीने में बिहार के चम्पारण से 3 हज़ार किलोमीटर की पदयात्रा पर निकलेंगे।...
देश भर में आज़ान (Azan)और लाउडस्पीकर (Loudspeaker) को लेकर हल्ला मचा हुआ है विशेषकर ये बवाल भाजपा शासित प्रदेशों में...