पुष्पा मूवी  रिव्यु IN HINDI 

KHABARMANTRA.IN

अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 96.75 cr. का कलेक्शन कर लिया है।  रिपब्लिक डे के हॉलिडे पर भी  मूवी ने अच्छी खासी कमाई की है।  लाल चन्दन की तस्करी पर बनी हुई ये साउथ इंडियन मूवी बॉलीवुड मूवीज को टक्कर दे रही है। 

पुष्पाः द राइज में कच्चे घरों और संकरी गलियों में रहने वाला हीरो, जिसका पिता नहीं है. जिसकी मां पर लोगों ने जुल्म किए हैं. हीरो, जो काम के नाम पर कुलीगीरी या मजदूरी करता है लेकिन जिसके दिल में आसमान की ऊंचाइयां छूने की आग धधक रही है.

पुष्पाः द राइज एंग्री मैन का यही नया अवतार है. 'पुष्पा' कुछ नहीं से अपना सफर शुरू करता है और पौने तीन घंटे खत्म होते-होते आप पाते हैं कि अंत में उसके पास सब कुछ है. पुष्पा की कहानी में आपको भले ही लगे कि इसमें नया क्या है. लेकिन इसका अंदाज-ए-बयां नया है.

फिल्म में जिन लाइट्स और कलर्स का इस्तेमाल किया गया है, वह बॉलीवुड फिल्मों के बनाए फ्रेम को तोड़ते हैं और यह आंखों को सुखद लगता है. ऐक्शन यहां शानदार और नया है. किसी हॉलीवुड फिल्म की नकल नहीं है. इसी तरह अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और समांथा के डांस आकर्षित करते हैं.

चंदन के स्मगलिंग माफिया पर पुलिस की नजर है और वह तस्करों को पकड़ती भी है. मगर असली खिलाड़ी पुलिस की पहुंच से बाहर होते हैं. पुष्पा अपने माफिया सरदारों को तरकीबें बताता है कि कैसे पुलिस की आंखों में धूल झोंक कटे हुए लाल चंदन के पेड़ों को सही जगहों तक पहुंचाया जा सकता है.

यहीं से उसकी तरक्की की राह निकलती है और जिंदगी में खूबसूरत श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) भी आती है. मगर वक्त एक-सा नहीं रहता और अपनी महत्वाकांक्षा की वजह से इसी धंधे में लगे लोगों से पुष्पा का संघर्ष शुरू हो जाता है.

उसी दौरान पुलिस का एक खतरनाक और क्रूर अफसर भंवर सिंह शेखावत (फहद फासिल) भी पुष्पा के इलाके में आ जाता है.

अब पुष्पा क्या करे. यह कहानी दूसरे भाग यानी पुष्पाः द रूल में देखने को मिलेगी. दूसरा भाग 2022 में ही रिलीज होगा.

एंटरटेनमेंट से जुडी और खबरों के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं