Sonali Phogat की मौत बनी मिस्ट्री : हार्ट अटैक या हत्या ?
BJP नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत का मामला उलझता जा रहा है. पहले मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही थी. लेकिन अब मामले में हत्या की FIR दर्ज कर ली गयी है।
सोनाली के परिवारवालों ने सोनाली के PA और उसके दोस्त पर रेप और हत्या के संगीन आरोप लगाए है। मामले के आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सांगवान से गोवा पुलिस की पूछताछ भी जारी है।
इस सब के बीच सोनाली फोगाट की मौत से 4 घंटा पहले की एक CCTV फुटेज भी सामने आयी है। फिर सवाल उठता है की उन ४ घंटो में क्या हुआ ?
गोवा पुलिस इससे जुड़े सवालों के जवाबों की तलाश में ही जुटी है. अब गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत के दो घंटे पहले तक के कई महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए है।
सोनाली के परिवार ने FIR में सोनाली की राजनीतिक साजिश के तहत हत्या की बात भी कही है. इन दोनों आरोपियों से फिलहाल पूछताछ जारी है।
सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण नहीं बताया गया है। हालाँकि उनके शरीर पर चोट के निशान मिले है।
आगे देखना होगा क्या परिवार वालो का कहना सही है या हार्ट अटैक ही उनके मौत की वजह है।
शिकायत में सुधीर सांगवान पर अपने कारिंदे से चोरी करवाने का आरोप लगाया गया है