ये काली काली आँखें  सीजन 1 Web Series रिव्यु in Hindi

Yeh Kaali Kaali Aankhein वेब सीरीज - प्यार, जिद और बदले की 90 के दशक की कहानी जो राजनीती, जिद और आत्मसम्मान की भावना को आज के पहलु के हिसाब से दिखाती है 

ये काली काली आँखें एक थ्रिलर वेब सीरीज है जो राजनीती के छुपे हुए रहस्यों और बाहुबल की सत्ता का दुरप्रयोग दिखाती है।  प्यार और जिद में इंसान कहाँ से कहाँ जा सकता है ये वेब सीरीज में काफी अच्छे से दिखाया गया है।  

बाहुबली नेता अखिराज की बेटी पुरवा विक्रांत को बचपन से प्यार करती है वहीँ विक्रांत और साक्षी कॉलेज टाइम से रिलेशनशिप में होते है।  पुरवा विक्रांत को पाने के लिए किसी भी हद्द तक जा सकती है जो विक्रांत की ज़िन्दगी को एक अलग मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है और फिर उसको इस दलदल में घुसने को मजबूर कर देता है।  

पुरवा अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद जब शहर वापस आती है तो वो विक्रांत को अखिराज के ऑफिस में नौकरी दिला देती है।  विक्रांत न चाहते हुए भी अपने पापा के दवाब में आकर नौकरी के लिए हाँ कर देता है लेकिन जब वो मना करने का मन बनाता है तो पुरवा के भाई और उसके पापा की दरिंदगी देखकर वो पीछे हट जाता है । 

विक्रांत को ना चाहते हुए भी साक्षी और अपने परिवार को बचाने के लिए पुरवा से शादी करनी पड़ती है और यही से उसका बदला शुरू हो जाता है।  

विक्रांत साक्षी को दुबारा पाने के लिए किसी भी हद्द तक जाने को तैयार है चाहे उसके लिए पुरवा को मारना पड़े

क्या छोटी ख्वाइशें रखने वाला विक्रांत पुरवा को मार पायेगा या आगे उसकी ज़िन्दगी में और बुरा होने वाला है ?

कहानी के हिसाब से 3/5 रेटिंग देना काफी  होगा

मनोरंजन की और खबरों के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं