बाहुबली नेता अखिराज की बेटी पुरवा विक्रांत को बचपन से प्यार करती है वहीँ विक्रांत और साक्षी कॉलेज टाइम से रिलेशनशिप में होते है। पुरवा विक्रांत को पाने के लिए किसी भी हद्द तक जा सकती है जो विक्रांत की ज़िन्दगी को एक अलग मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है और फिर उसको इस दलदल में घुसने को मजबूर कर देता है।